अजमेर – क्या यह पशुओ के साथ की जा रही क्रूरता तो नहीं ?

0
137

किशोर सिंह /अजमेर – वैसे तो सरकार अब धीरे-धीर पशुओ  के लिये कडा कानून बना रही है, लेकिन वहीं दूसरी ओर पशु  पालक बेजुबान पशुओ  के खिलाफ क्रूरता को अंजाम देने से बाज नही आ रहे है। जयपुर रोड स्थित व शहर के अन्य हिस्सों में आज बेल की आंखों पर पट्टी बांधकर उससे तेल की घाणी की तरह गन्ने का जूस निकाला जा रहा है। भीलवाडा से आये राजू ने बताया कि मशीन से निकलने वाले गन्ने का जूस पीने से स्वास्थ्य के लिये खतरा से कम नहीं है, क्योंकि मशीन से जंक व आॅयल भी उक्त जूस में मिल जाता है। राजू का कहना है यह बेल दिन करीब 150 से 200 चक्कर तो लगा ही लेता है और वैसे तो ग्राहकी अच्छी होने पर ज्यादा भी चक्कर लगाना पड सकता है।

एक और जहाँ गौ रक्षक गायो को बचाने की मुहीम चला रहे है वही एक और इन बेजुबान जानवरो पर आँखों पर पट्टी बाँध कर उनके साथ सरे आम क्रूरता की जा रही है l