अब करनाल पुलिस खोजेगी मंच संचालन प्रतिभा विद्यार्थियों में

0
169

करनाल –  24 दिसंबर,2017 को   भारत के गृहमंत्री और मुख्यमंत्री हरियाणा द्वारा गुरूग्राम में स्टुडेंट केडेट कार्यक्रम का शुभारंभ करेगें। यह कार्यक्रम एक राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम है, जिसमें सभी राज्यों व केन्द्र-शासित प्रदेशों  के करीब 5,000 कडेट एवं कार्यक्रम प्रभारी व अधिकारी भाग लेगें। इस कार्यक्रम का मंच संचालन स्कूली छात्रों द्वारा किया जाएगा। प्रतिभाशाली और सक्ष्म छात्र/छात्रा की पहचान व चयन हेतू , 5,दिसंबर से 15,दिसंबर के दौरान एक आन लाइन प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जिसमें कक्षा आठ से लेकर कक्षा बारह तक के छात्र/छात्राएं भाग ले सकेगें। इसके लिए हरियाणा पुलिस द्वारा एक वैबसाइट studentpoliecadet.in पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं व अपना मंच संचालन/ऐंकरिंग का दो मिनट का विडियों तैयार करके facebook.com/studentpoliecadetprogram पर अपलोड कर सकते हैं। जिसका विषय स्टुडेंट पुलिस केडेट प्रोग्राम की उपयोगिता बारे हो। अपलोड विडियों में से निर्णायकों की टीम द्वारा समीक्षा कर सर्वश्रेष्ठ दो छात्रों व दो छात्राओं का चयन करेगें। चयनित विद्यार्थी 24,दिसंबर को गुरूग्राम में स्टुडेंट पुलिस केडेट कार्यक्रम के राष्ट्रीय शुभारंभ पर मंच संचालन करेगें।
इस कार्यक्रम से केडेटस, पुलिस, समाज व राष्ट् सभी को लाभ होगा, केडेटस को पुलिस तंत्र और इसकी कार्यप्रणाली के बारे में जानने व समझने का मौका मिलेगा। उन में यह समझ विकसित होगी कि समाज को व्यवस्थीत ढं़ग से चलाने के लिए आवश्यक है कि कानून की स्वेक्षा से पालना की जाए और एक जागरूक, जिम्मेवार व अनुशासित नागरिक बना जाए।
आज इसी कड़ी के दौरान जिला पुलिस करनाल के उप-पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय राजकुमार व प्रबंधक महिला थाना करनाल उप-निरीक्षक पवना देवी व स्नेहलता मुख्यअध्यापिका राजकीय उच्च विद्यालय सै0-13 करनाल द्वारा विद्यालय के प्रांगण में विद्यार्थियों को उपरोक्त कार्यक्रम के बारे में संबोधन कर उनकों इस कार्यक्रम प्रतिभागी बनने के लिए प्रेरित किया। संबोधन के दौरान स्कूल के करीब 300 बच्चों ने स्कूल स्टाफ के सदस्यों ने इसे बड़े ध्यान पूर्वक सुना। स्कूल की मुख्याध्यापिका द्वारा पुलिस व सरकार के इस अनुठे प्रयास को सराहा गया और आश्वसन दिया कि हम विद्यार्थियों को अच्छा प्रशिक्षित कर इस कार्यक्रम में भाग अवश्य लेगें।