किशोर सिंह / अलवर – अलवर में आज रात पुलिस और मवेशी तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई जिसमे में एक तस्कर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य मौके से फरार हो गए l ये पिछले कई रातों से शहर से गायों को उठाकर ले जाने की वारदात को अंजाम दे रहे थे l पुलिस की गश्ती टीम द्वारा मवेशी तस्करों को रोकने की कोशिश की गई तो उन्होंने तीन नाकाबंदी पर फायरिंग कर दी l रास्ते में आने वाले लोगों पर फायरिंग करने पर पुलिस द्वारा पीछा किया गया और गो-तस्कर पर जवाबी फायरिंग की गई जिसमें एक तस्कर की मौत हो गई जबकि उनके अन्य साथी भागने में कामयाब हो गए है l
पुलिस अधीक्षक राहुल प्रकाश ने बताया कि गो-तस्कर ने 3 जगह पुलिस पर फायरिंग की और पुलिस से मुठभेड़ में एक तस्कर की मौत हो गई है l पुलिस गायों का मेडिकल करवा रही है l तस्करों की संख्या 5 से 6 हो सकती है l मामले की जांच की जा रही है l