महिला ने केस दर्ज होने के बावजूद पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही न करने का आरोप लगाया

0
136

सुमित / पानीपत – समाज को सेवा सुरक्षा और सहयोग का नारा देने वाली हरियाणा पुलिस पर एक महिला ने लगाये सवालिया निशान ,कहा शिकायत पर एफ आई आर दर्ज करने के बाद भी किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया ,महिला ने अपने पति ,ससुर ,जेठानी व् दो दोस्तों पर मारपीट ,दहेज प्रताड़ना व् रेप के संगीन आरोप लगाये है l न्यू  भगत नगर तहसील टाउन पानीपत की एक महिला ने कहा कि वह लगातार पुलिस के चककर काटकर परेशान हो चुकी है नहीं मिला न्याय ,वही महिला थाना प्रभारी ने आरोपों को सिरे से नकारा है और कहा कि अभी जाँच जारी है और जो दोषी होगा उसे जरूर सजा मिलेगी ।

पानीपत की रहने वाली एक महिला ने आपने पति  पर आरोप लगाए की उसने आपने दोस्त के साथ मिलकर उनके साथ जबरदस्ती नाजायज संबंध बनवाये और बाद में मुझे ब्लेकमेल के लिए वीडियो दिखाकर किया प्रताड़ित ,साथ ही अपने सूरव जेठानी पर भी आरोप लगाए की वह भी उन्हें दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित करते है और उसके साथ मार पिटाई करते है ,पानीपत की रहने वाली महिला ने बताया की उसकी शादी रेवाड़ी निवासी हेमंत के साथ हुई थी शादी के कुछ समय बाद ही उसके पति व् ससुर व् जेठानी उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करते आये है ,महिला ने बताया की उसने अपने पिता के घर से उन्हें 5 लाख रूपए नगद लेकर भी दिए लेकिन उसके बाद भी उन्होंने प्रताड़ित करना बंद नहीं किया ,महिला ने कहा की गुड़गांव में 32 लाख रूपए का मकान भी उन्होंने अपने पिता के घर से लेकर खरीदा था ,वंहा पर हेमंत ने उसे अपने दोस्त अरुण चावला के साथ जबरदस्ती ब्यूटीपार्लर की दुकान भी खुलवाई ,और बाद में अपने दोस्त के साथ जबरदस्ती शारीरिक संभंध बनवाने पर मजबूर किया और उसकी आपत्तिजनक वीडियो बनाकर उसे लगातार ब्लेकमेल और प्रताड़ित किया जा रहा है।

महिला का कहना है कि उसके पति ने गुड़गांव निवासी अपने दो साथियो के साथ मिलकर उसके साथ जबरदस्ती संबंध कायम करवाए है और उसे अब ब्लेकमेल किया जा रहा है ,साथ ही जान से मारने की धमकी भी उसे दी जा रही है ,पानीपत में पत्रकार वार्ता में महिला ने प्रशासन व् सरकार से उसे न्याय की गुहार लगाई है ,महिला की शिकायत पर पानीपत महिला थाना पुलिस ने 5 लोगो के खिलाफ भारतीय दंड सहिता  की धारा के तहत ,मारपीट ,दहेज के लिए प्रताड़ित करने व् रेप केस सहित मामंला दर्ज किया है ,महिला ने आरोप लगाए कि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है l