रिपोर्ट -नसीम अहमद /अलीगढ़ – अलीगढ़ में गौवंश से भरे ट्रक को हिंदूवादी संगठन बजरंग दल ने रोककर जाम लगा दिया और इसके बाद हंगामा और तोड़फोड़ की l तहसील इगलास से गौवंश को किसान दो ट्रकों में लादकर लेकर जा रहे थे l टप्पल की गौशाला में छोड़ने, ट्रक में कुछ गाय को मृत देख आक्रोशित हुए बजरंगदली, मौके पर पहुंच गए l हंगामे के बाद इलाका पुलिस ने माहौल पर काबू पाया l ये थाना खैर इलाके के पलवल मार्ग की घटना है l दरअसल अलीगढ़ की तहसील इगलास इलाके के गांव तमोटिया में आवारा गोवंश से परेशान होकर गाय और सांड के झुंड को स्कूल में बंद कर दिया गया था जिसके बाद मौके पर पहुंचे एसडीएम और इलाका पुलिस ने समझा बुझाकर टप्पल स्थित गौशाला में ले जाने की सलाह दे दी, तहसील प्रशासन की सलाह मानते हुए किसानों ने सभी गाय और सांड के झुंड को दो ट्रक में लादा और टप्पल स्थित गौशाला की ओर बढ़ चले,, इसी बीच रास्ते में जब थाना खैर इलाके के पलवल रोड से किसान गायों से भरे ट्रकों को लेकर जा रहे थे तभी वहां कुछ हिंदूवादी संगठन के लोग एकत्रित हो गए और उन्होंने दोनों ट्रकों को रोक लिया, पूछताछ करने पर ट्रक में गाय देखकर भड़क गए और मौके पर काफी तादाद में हिंदूवादी और बजरंगदल के कार्यकर्ता एकत्रित होकर हंगामा करने लगे, देखते ही देखते भीड़ ने ट्रक ड्राइवर और किसानों के साथ मारपीट शुरू कर दी, रोड पर जाम लगा दिया, गाय से भरे ट्रकों में तोड़फोड़ शुरू कर दी, हंगामे की सूचना इलाका पुलिस को मिली तो मौके पर पुलिस भी पहुंच गई, जिन्होंने बमुश्किल लोगों को शांत कराकर ट्रकों को अपने कब्जे में ले कर पशुओं को टप्पल के लिये रवाना कर दिया, वहीं एसडीएम ने विस्तृत जानकारी देते हुए अग्रिम कार्रवाई की बात कही।