इंद्री – भादसो शुगर मिल के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन

0
208

इंद्री – इंद्री विश्राम गृह में गन्ना एक्शन कमेटी द्वारा भादसो शुगर मिल की तरफ किसानों के गन्ने के बकाया पड़े 11 करोड रुपए से अधिक की राशि को प्राप्त करने के लिए किसानों द्वारा चल रहे धरने पर आज राकपा और भारत नवनिर्माण सेना ने समर्थन देकर किसानों के आंदोलन को हर तरह से सहयोग व समर्थन देने का भरोसा मिला किसानों ने धरना पर सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी भी की इस मौके पर गन्ना एक्शन कमेटी के अध्यक्ष रामपाल चहल और भारत नवनिर्माण सेना के प्रदेश अध्यक्ष एवं भाजपा नेता धर्मपाल शांडिल्य ने अपना विचार रखें।
भारत नवनिर्माण सेना के प्रदेश अध्यक्ष एवं भाजपा नेता धर्मपाल शांडिल्य ने कहा कि किसानों के बकाया भुगतान को ना देने के कारण किसानों को कई तरह की परेशानी आ रही है किसानों की परेशानी को देखते हुए भारत नवनिर्माण सेना ने आंदोलनकारी किसानों को समर्थन दिया है उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने किसानों को बकाया भुगतान 1 सप्ताह में ना दिलवाने पर त्यागपत्र देने की बात कही थी उन्हें अपने वादे पर कायम रहना चाहिए या तो वह किसानों को भुगतान दिलवाए अन्यथा अपने वायदों को पूरा करें उन्होंने कहा कि किसान सब जानते हैं यदि उन्होंने अपना वादा पूरा नहीं किया तो होने वाले चुनाव में जनता उन्हें सबक सिखा देगी उन्होंने जोर देकर कहा कि इस मामले में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के समक्ष किसानों की पीड़ा को रखकर उनका समाधान का प्रयास किया जाएगा उन्होंने कहा कि गन्ना एक्शन कमेटी जो भी आगामी आंदोलन छोड़े गी उन्हें हर प्रकार का सहयोग व समर्थन दिया जाएगा
गन्ना एक्शन कमेटी के अध्यक्ष रामपाल चहल ने कहां की भारत नवनिर्माण सेना के प्रदेश अध्यक्ष एवं भाजपा नेता धर्मपाल सांडिल्य ने उन्हें समर्थन दिया इससे पहले भी किसान आंदोलन को राकंपा व कर्मचारी संगठनों के नेता और समाजसेवी संगठन समर्थन दे चुके हैं उन्होंने कहा कि राज्यमंत्री कर्णदेव कंबोज द्वारा किसानों को गन्ने का बकाया भुगतान 1 सप्ताह तक ना दिलवा पाने पर त्यागपत्र देने का ऐलान किया था लेकिन अभी तक उन्हें भुगतान नहीं दिलवाया जा सका सरकार किसानों का भुगतान दिलवाले उन्होंने मुख्यमंत्री से किसानों की समस्या के समाधान की मांग की है। इस अवसर पर उनके साथ धरने पर सभी किसान मौजूद थे।