कपिल सिब्बल के द्वारा दिया गया बयान घटिया – शाहनवाज हुसैन

0
176

किशोर सिंह/ अजमेर – भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन आज अपनी एक दिवसीय यात्रा पर पहुंचे अजमेर पहुंचे शाहनवाज हुसैन ने ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में हाजिरी दे कर देश में अमन और शांति की दुआ मांग कर मखमली चादर और अकीदत के फूल पेश किये l

शाहनवाज हुसैन ने कांग्रेसी नेताओं के द्धारा  दिए जा रहे गलत बयानबाजी पर करारा जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस नेता अपनी भाषा की मर्यादा को तोड़ रहे हैं यही वजह है कि कपिल सिब्बल के द्वारा इतना घटिया बयान मीडिया में दिया गया है कि इंडियन इकोनॉमी को वियाग्रा की जरूरत है शाहनवाज हुसैन ने कहा कि कांग्रेस के लोग वियाग्रा शब्द का कितना इस्तेमाल क्यों कर रहे हैं जबकि देश मोदी के राज में तरक्की कर रहा है और कांग्रेसियों देश की तरक्की से दुबला होने की जरूरत नहीं है l

बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के द्वारा  मूर्ति विसर्जन और दुर्गा पूजा की आड़ में की जा रही राजनीति पर शाहनवाज हुसैन ने बोलते हुए कहा कि ममता बनर्जी हाई कोर्ट के फैसले के बाद भी नए-नए अड़ंगे लगाने में लगी है जबकि वह वहां की मुख्यमंत्री है तो ऐसे में सांप्रदायिक सौहार्द कायम रखना उनकी नैतिक जिम्मेदारी बनती है लेकिन वह इन सब की आड़ में राजनीति करते हुए बंगाल सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने में लगी है l वही शाहनवाज हुसैन ने सुषमा स्वराज के द्वारा यूएन में आज युवाओं को दिए जा रहे भाषण पर भी बोलते हुए कहा कि भारत द्धारा आज पाकिस्तान के  आतंकवाद का चेहरा पूरी दुनिया के सामने रखने जा रहा है और सुषमा  के बयान के बाद पाकिस्तान का यह चेहरा पूरी दुनिया के सामने आएगा जिस पर सबको पता चलेगा की पाकिस्तान एक टेरेरिस्ट देश है और आतंकी स्थान के रूप में आतंक को पैदा करने का काम कर रहा है

इसके अलावा मनमोहन सिंह पर भी निशाना साधते हुए कहां की यूपीए गवर्नमेंट भ्रष्टाचार को रोकने में नाकामयाब साबित हुई वही जब मोदी सरकार काले धन के मुद्दे पर डिमोनेटाइजेशन को देश में लागू किया तो कांग्रेसियों को तकलीफ होने लगी है जबकि काला धन के मुद्दे पर डिमोनेटाइजेशन एक मजबूत प्रहार है क्योंकि इससे बाजार में जो काला धन रुका हुआ था वह बैंकों में आया है और बैंकों में आने के बाद देश को लाभ हुआ है जिसको कांग्रेसियों को भी समझने की जरूरत है l