अजमेर – खुदाई में निकले चांदी के सिक्के, लूटने की होड़ मची

0
260

किशोर सिंह /अजमेर – अलवर गेट थाना इलाके अशोक नगर भट्टा में पाइपलाइन के कार्यो को लेकर खुदाई की जा रही थी l  खुदाई के समय जमीन से अचानक चांदी के सिक्के निकले सिक्के निकलने पर अचानक उसे लूटने की एक दूसरे में होड़ मच गई पाइपलाइन का कार्य करने वाले और आस पास के लोगो के पास जितने सिक्के हाथ लगे उसे लेकर सभी भाग चुके थे l

सिक्के की जमीन में निकलने की सूचना पर क्षेत्रीय पार्षद रेखा पिंगोलिया मौके पर पहुंच गई इसकी सूचना अलवर गेट थाना दी गयी जिस पर थाना अधिकारी ने मौके पर पहुंच कर खुदाई रोक दी l
चांदी के सिक्के काफी पुराने समय के बताए जा रहे है जिसे पुलिस ने हाल फिलहाल अपने कब्जे में कर लिए है आस – पास के लोगो से मामले में पूछताछ की जा रही कितने सिक्के जमीन में निकले थे जो सिक्के लेकर फरार हुए है l

पार्षद रेखा पिंगोलिया का  कहना था कि सिक्के मिलने की सूचना सही है और स्थानीय लोगो ने सिक्को को बटोरा भी है और वही एक क्षेत्रावासी ने पुलिस को सूचित भी कर दिया था, लेकिन शाम सात बजे तक थाने से कोई नहीं आया। जब उनसे ये सवाल किया गया कि उन्होंने पुलिस को सूचित किया या नहीं तो पार्षद ने साफ इन्कार कर दिया। जब हमारे संवाददाता ने उन्हें ये बताया कि इस प्रकार की सम्पति सरकार की होती है और इसे कोई लूट नहीं सकता, और जिस गड्डे की आपने भरती करवा दी है, जहा से सिक्के निकले है अगर वहा लोग रात को पहुंच कर बाकि बचे सिक्के निकल ले तो जिम्मेदारी किसकी होगी, इस बात पर पार्षद ने कार्यवाही की बात तो की है, मगर सुबह तक क्या होता है ये देखने वाली बात होगी।

पुलिस थाना अधिकारी ने बताया की सुचना मिली थी की जमींन की खुदाई में सिक्के मिले है जिस पर हमने खुदाई रुकवा दी है सिक्को का पता कर रहे है कुल कितने सिक्के निकले थे l  जेसीबी वाले से पूछताछ की जायगी कि  आखिर खुदाई के दौरान बाहर  कुल कितने सिक्के मिल पाए है पुलिस इस मामले की  जांच कर रही है l