नन्द लाल / शाहजहांपुर – यूपी के शाहजहांपुर में प्रेमी युगल की लाशें मिलने से अफरा तफरी मच गई। प्रेमिका की लाश बिजली के टावर पर संदिग्ध हालत में लटकती मिली तो वही प्रेमी मौके पर तड़पता हुआ मिला उसकी भी बाद में मौके पर ही मौत हो गई। लड़के के परिजन इसे आॅनर किलिंग बता रहे है तो वही पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके गहनता से तफतीश में जुट गई है।
प्रेमी का तड़पता हुआ शरीर और प्रेमिका की बिजली के टावर पर लटकी हुई लाश का ये नजारा खुटार थाना क्षेत्र के रौतापुर गांव का है। जहां आज गांव वालों ने युवती की लाश और प्रेमी को तड़पता हुआ देखा और कुछ ही पल में प्रेमी ने भी मौके पर ही दम तोड़ दिया। गांव वालों की माने तो 18 साल की सीमा और 20 साल का अरविन्द के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसका घर वाले विरोध कर रहे थे। आज सुबह जब गांव के लोग अपने खेत पर जा रहे थे तभी अरविन्द्र बिजली के टावर के पास तड़प रहा था और प्रेमिका सीमा की लाश उसके ही दुपटटे से फांसी पर लटकी हुई थी। देखने मामला बेहद संदिग्ध लग रहा था क्योंकि युवक की पैन्ट बिजली के टावर पर काफी उंचाई पर लटकी हुई थी और वो जमीन पर तड़प रहा था। बाद में युवक ने भी दम तोड़ दिया। परिजनों का आरोप है कि दोनों के साथ किसी ने अनहोनी की है।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद ही इस बात का खुलासा हो पायेगा कि दोनों ने आत्महत्या की है या फिर ये आॅनर किलिंग का मामला है। फिल्हाल पुलिस ने दोनों परिवारों की तरफ से तहरीर पर मामला दर्ज कर तफतीश शुरू कर दी है। शाहजहांपुर में प्रेमी युगल की लाशे मिलने का ये कोई नया मामला नही है पिछले आठ महीने में चार प्रेमी युगलों की लाश मिल चुकी है। लेकिन इस हादसे को देखकर इस बात का अन्दाजा लगाया जा सकता है कि शायद दोनो के साथ कोई अनहोनी हुई है। फिल्हाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट ही मामले का राज खोल सकती है।