किशोर / अजमेर – ईदुल फितर के मौके पर आज देश भर में मुसलमानों ने ईद की नमाज़ अदा की , ईद की खुशिया मनाने के लिए ख्वाजा गरीब नवाज़ की दरगाह में हजारो जायरीन अजमेर पहुंचे …. ईद के इस खास मौके पर ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में जायरीन के लिए खास जन्नती दरवाजा आज सुबह तड़के ही जायरीनों के लिए खोल दिया गया . कहते है की जो भी शख्स इस जन्नती दरवाजे से एक बार गुजर जाता है उसे अल्लाह द्वारा जन्नत नसीब होती है ! इस दरवाजे से गुज़र कर हजारो जायरीन अकीदत मंदों ने जन्नती होने का सवाब हासिल ओर ख्वाजा साहब से हज कराने की दुआ माँगी … उसके बाद दरगाह शरीफ में ईद की नमाज अदा की गयी नमाज बाद नमाजियों ने एक दुसरे को गले लग कर ईद की बधाई दी l
लाखो लोग ईदुल फितर के इस पाक मौके पर मक्का और मदीना शरीफ पहुंचे हुए है … जहा वह अल्लाह के लिए हज की रसुमत अदा कर रहे है … देश दुनिया में मुस्लिम अल्लाह की बारगाह में अपने सर को झुका कर दुआए मांग रहे है l
ख़ास बात ये है की आज ईदुलफितर यानि मीठी ईद का , जिसमे सभी लोग इस ईद के मोके पर मीठा बनाते है और सवाईया बनाते है ईद की बधाई के बाद मेहमानों को खिलाई जाती है रमजान का पाक महिना है और ईद का मोका है सभी लोग इस त्यौहार के मोके पर खुश है ख्वाजा साहब की दरगाह में जन्नती दरवाजा भी अकीदतमंदो के लिए खोला गया है … जिसके सात चक्कर लगा कर जायरीन बेहद खुश है …. कहा जाता है की जो शख्स इस जन्नती दरवाजे से 7 बार गुजरता है उसे जन्नती होने का सवाब मिलता है …. ओर साथ ही अकीदतमंद ख्वाहिश रखते है की ख्वाजा साहब का करम होगा ओर वो भी हज पर जरुर जायेंगे l
यही कारण है की इस जन्नती दरवाजे को साल में सिर्फ चार बार ही खोला जाता है … आज ईद का मौका है और हज़ारो अकीदतमंद ख्वाजा साहब की दरगाह में ईद की नमाज़ अदा करने पहुंचे है l