ग्रेटर नोएडा – नेशनल लेवल बॉक्सर की गोली मारकर हत्या

0
222

ग्रेटर नोएडा – अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर जितेंद्र मान की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। शुक्रवार दोपहर ग्रेटर नोएडा स्थित उनके फ्लैट में उनके दोस्त प्रीतम सिंह ने शव देख पुलिस को सूचना दी। सीसीटीवी फुटेज न होने के कारण पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। जितेंद्र के परिजनों ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार उन्हें आखिरी बार बुधवार को जिम में देखा गया था। वह ग्रेटर नोएडा की एवीजे हाइट्स सोसायटी में रह रहे थे l  हत्या के बाद 48 घंटे तक शव फ्लैट में पड़ा रहा। उनके सिर और पीठ में 4 गोलियों के निशान मिले हैं। मोबाइल ऑफ होने के कारण शुक्रवार दोपहर में जितेंद्र का चचेरा भाई फ्लैट पर पहुंचा तो वारदात का पता चला। कमरे से शराब और कोल्ड ड्रिंक की बोतल, एक खाली ग्लास बरामद हुआ है।  पुलिस कुछ संदिग्धों से पूछताछ कर रही है।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सुनीती ने बताया कि मूलरूप से अलीपुर, दिल्ली निवासी जितेंद्र मान (27) जीटा-1 स्थित एवीजे हाइट्स सोसायटी के एच-606 नंबर के फ्लैट में रहते थे। वह जूनियर व सीनियर कैटिगरी में रसिया, क्यूबा, फ्रांस व उज्बेकिस्तान में मेडल जीत चुके हैं। फिलहाल वह एयरफोर्स में तैनात थे। इन दिनों छुट्टी पर थे। वह अल्फा-1 कमर्शल बेल्ट स्थित कसाना टावर में अल्टीमेट फिटनेस अकैडमी में जिम ट्रेनर भी थे।

पुलिस के अनुसार, जांच में पता चला है कि वह 10 जनवरी को जिम गए थे, लेकिन उसके बाद से नहीं पहुंचे। वह सुबह और शाम जिम जाते थे। जिम संचालक नितिन ने पुलिस को बताया कि 11 जनवरी को भी जब वह जिम नहीं आए, तब उन्होंने उन्हें फोन किया, लेकिन मोबाइल बंद था। शुक्रवार सुबह उन्होंने जितेंद्र मान के जिम न आने की बात उनके चचेरे भाई प्रीतम को बताई।

प्रीतम ने शुक्रवार दोपहर करीब 1 बजे सोसायटी में जा देखा तो फ्लैट पर ताला लगा था। प्रीतम के पास भी एक चाबी थी, जिसकी मदद से दरवाजा खोल कर देखा तो जितेंद्र का शव बेड पर पड़ा मिला। कपड़ों की हालत से लग रहा है कि गोली मारने से पहले हाथापाई भी हुई होगी।