किशोर सिंह/ जयपुर – फिल्म पद्मावती को लेकर राजस्थान में विरोध अभी शांत नहीं हुआ है l यहाँ के नाहरगढ़ फोर्ट की प्राचीर से शुक्रवार सुबह एक युवक का शव लटका मिला। इसे सुबह ही आसपास के लोगों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी l शव की पहचान यहाँ के नाहरी का नाका में रहने वाले चेतन सैनी (35) के रूप में हई है। यह कॉलोनी फोर्ट के नीचे बसी हुई है। शव के पास कोयले से लिखा गया था कि पद्मावती का विरोध जारी रहेगा और हम पुतले जलाते नहीं, लटकाते हैं, जान लेते हैं।
इसके पास ही एक अन्य स्थान पर लिखा है ये तो बस झांकी है, बहुत कुछ बाकी है। इस घटना को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश भी की गई, यहीं एक पत्थर पर कोयले से ही लिखा गया है जो काफिर को मारेगा, वो अल्लाह को प्यारा होगा। सूचना पर नाहरगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सिवल डिफेंस की टीम के सहयोग से शव को ऊपर खींचकर फंदे से निकाला। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया। पुलिस आयुक्त संजय अग्रवाल का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है, मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद सब कुछ साफ हो जाएगा।
पुलिस ने शव के पास पत्थरों पर लिखी अलग-अलग पंक्तियों की भी एफएसएल जांच कराने का निर्णय किया है। मृतक के शव से मिले मुंबई के एक सिनेमाघर का टिकट, एक रेलवे टिकट, आईडी कॉर्ड और अन्य दस्तावेजों से उसकी पहचान नाहरी का नाका निवासी चेतन सैनी के रूप में हुई। पुलिस ने उसके परिजनों से संपर्क किया तो सामने आया कि वह दो दिन से घर से गायब था और उसके दोनों भाई उसे तलाश कर रहे थे।