ट्रैफिक पुलिस की इस हरकत पर जसप्रीत बुमराह को क्यों आया गुस्सा

0
199

जयपुर  –  टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह जयपुर और लखनऊ पुलिस से नाराज हैं. दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ में जसप्रीत बुमराह से हुई गलती को की तस्वीर दिखाकर जयपुर पुलिस लोगों को ट्रैफिक पार करते समय जेब्रा क्रॉसिंग का महत्व समझा रही थी. यह बात बुमराह को नागवार गुजरी और वे भड़क गए. नाराज बुमराह ने ट्वीट किया, ‘शाबाश! जयपुर ट्रैफिक पुलिस, आप देश के लिए श्रेष्ठ देने वाले लोगों को इस तरह से सम्मान दे रहे हैं. लेकिन चिंता ना करें मैं आपकी उन गलतियों का मजाक नहीं बनाउंगा जो कि आप अपने काम के वक्त करते हैं, क्योंकि मैं जानता हूं कि इंसान से गलती हो सकती है.’ हालांकि बुमराह के इस ट्वीट के बाद ट्रैफिक पुलिस ने जयपुर से ये पोस्टर हटा लिए हैं. पोस्टर पर बुमराह की नाराजगी जाहिर करने पर कुछ लोग उनका समर्थन कर रहे हैं तो ज्यादातर लोग उन्हें इसे सीरियस न लेने की सलाह दे रहे हैं l

बुमराह की नाराजगी वाला ट्वीट आने पर जयपुर ट्रैफिक पुलिस ने ट्विटर हैंडल से लिखा, ‘आदरणीय जसप्रीत हम आपका दिल नहीं दुखाना चाहते थे. हम तो बस ट्रैफिक के बारे में लोगों को सतर्क करना चाहते थे.’ अगले ट्वीट में ट्रैफिक पुलिस ने बुमराह को युवाओं का आदर्श भी बताया गया. चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में जसप्रीत बुमराह ने फखर जमां को सस्ते में आउट कर दिया था, लेकिन वह नो बॉल निकली l

जयपुर ट्रैफिक पुलिस ने बुमराह की इसी नो बॉल वाली तस्वीर से एक विज्ञापन बनाया. उन्होंने एक तरफ वह तस्वीर लगाई, जिसमें बुमराह का पांव लाइन के बाहर जाता दिख रहा है और दूसरी तरफ जेब्रा क्रॉसिंग से पीछे खड़ी गाड़ियों की तस्वीर लगाई. इसके साथ लिखा, ‘लाइन क्रॉस मत कीजिए. आप जानते हैं कि यह महंगा पड़ सकता है.’ विज्ञापन पोस्टर के नीचे यह भी लिखा था कि ‘यह जानकारी केवल यातायात जागृति के लिए है.’ यह विज्ञापन जयपुर में लगाया गया lउत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सेंट्रल जोन के आईजीपी (पीएसी) ए सतीश गणेश ने अपने ट्विटर अकाउंट से जसप्रीत बुमराह की नो बॉल वाली तस्वीर शेयर की है. तस्वीर को शेयर करते हुए गणेश ने लिखा, ‘कभी-कभी लाइन क्रॉस करने की बड़ी कीमत चुकानी पड़ जाती है. ट्रैफिक क्रॉसिंग पर जेब्रा लाइन का सम्मान कीजिए. l

पाकिस्तान के फैसलाबाद में भी ट्रैफिक पुलिस ने जसप्रीत बुमराह की तस्वीर का इस्तेमाल किया है. फैसलाबाद ट्रैफिक पुलिस अपने पोस्टरों में बुमरा की नो बॉल की फोटो का इस्तेमाल कर रही है l