नर्सेज यूनियन ने रैली निकाल किया प्रदर्शन

0
176

किशोर सिंह/ अजमेर – जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में कार्यरत नर्सेज ने चिकित्सालय की आपातकालीन इकाई से लेकर मेडिकल कालेज , सुचना केंद्र ,पटेल मैदान ,जिला परिषद् कार्यलय तक मौन जूलूस के रूप में रैली निकाली l

संविदा नर्सेज एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष के अनुसार सामूहिक चिकित्सक संघ अजमेर में कार्यरत सभी नर्सेज संविदा नर्सेज आपातकालीन इकाई पर इकट्ठा हुए रैली के रूप में जिला प्रमुख को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर अपनी समस्याओं  से अवगत करवाया l