रिपोर्ट- कान्ता पाल/नैनीताल- नैनीताल के भीमताल में देवभूमि व्यापार मंडल के अध्यक्ष के समर्थन में स्थानीय युवाओं के साथ महिला संगठन ने राज्य सरकार का पुतला फूंका ने प्रदर्शनकारियों ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने हमेशा से ही भीमताल की उपेक्षा करती आई है जिस कारण यहां अभी तक ना उद्योग लग पाए हैं और न ही डिग्री कालेज बन पाया है । जिसके चलते 12वीं के बाद पढाई करने के लिए छात्र छात्राओं को नैनीताल व हल्द्वानी जाना पड़ता है l प्रदर्शनकारियों ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदेश सरकार का पुतला फूंका प्रदर्शनकारियों ने कहा कि राज्य सरकार ने भीमताल के आंदोलनकारियों को झूठे आश्वासन दिए। जिस कारण से मजबूरन आमरण अनशन पर बैठना पड़ा है। जबकि लगातार राज्य सरकार भीमताल की उपेक्षा कर रही है आंदोलकारियों ने कहा आज राज्य सरकार का पुतला फूंका गया है अगर जल्द ही जनहित से जुड़ी 6 सूत्रीय मांग को नही माना गया तो आंदोलन को उग्र करेगे।
आपको बता दे भीमताल व्यापार मंडल के अध्यक्ष आमरण अनशन कर रहे हैं जिसमें भीमताल बाईपास नहर कवरिंग, रोपवे का निर्माण, लीलावती पंत राजकीय इंटर कॉलेज का जीर्णोद्वार, 25 सफाई, सफाई कर्मी को आवास आवंटित कराना ,भीमताल में डिग्री कॉलेज की स्थापना ,भीमताल में उद्योग स्थापित कराना है l