Karnal करनाल – करनाल में भाजपा का संकल्प पत्र रथ सुझावों के लिए रवाना

0
293

करनाल – 2019 के लोकसभा चुनावों के लिए पार्टी का संकल्प पत्र (घोषणा पत्र) तैयार करने और आम जनता के सुझावों को लेने के लिए भाजपा ने ‘भारत के मन की बात-मोदी जी के साथ अभियान की शुरुआत आज करनाल विधानसभा में जिलाध्यक्ष जगमोहन आनन्द के नेतृत्व में पार्टी का ध्वज फहराकर की। उन्होंने संकल्प पत्र रथ को सुझावों के लिए जनता के बीच में रवाना किया। इस अभियान के अंतर्गत लोग अपने सुझाव विभिन्न माध्यमों जैसे मिस्ड कॉल (6357171717) तथा वीडिया रथ और सुझाव पेटी के द्वारा दे सकते हैं। जगमोहन आनन्द ने बताया कि इस अभियान की शुरुआत 3 फरवरी को दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, पूर्व अध्यक्ष राजनाथ सिंह द्वारा देशभर की हर लोकसभा के लिए वीडिया संकल्प रथ को हरी झंडी दिखाकर कर दी गई है।
जगमोहन आनन्द ने बताया कि प्रदेश में 4 फरवरी को इस अभियान की हरियाणा के गुरुग्राम से प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहरलाल एवं प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला, केन्द्रीय मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह व प्रदेश शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा द्वारा पांच विडियों रथ व 90 सुझाव पेटियों को पहले ही हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है। जगमोहन आनन्द ने बताया कि प्रत्येक विधानसभा में इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रथ यात्रा संयोजक नियुक्त किये गये हैं। इनमें घरौंडा के रविन्द्र राणा, इन्द्री से नरेन्द्र गौरसी, करनाल से विनय पोसवाल, असंध से ललित दाबड़ा और नीलोखेड़ी से रुपिंद्र मिश्रा की नियुक्ति की गई है। आज रथ यात्रा के शुभारम्भ पर मेयर रेणुबाला गुप्ता, महिला मोर्चा की प्रदेशाध्यक्ष निर्मला बैरागी, जिला महामंत्री योगेन्द्र राणा, चन्द्रप्रकाश कथूरिया, एडवोकेट शमशेर नैन, मंडल अध्यक्ष प्रवीन लाठर, अशोक भंडारी, अमित ठाकुर, यात्रा के संयोजक विनय पोसवाल सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।