Agra- आगरा के पांडव नगर में एक व्यवसायी की पत्नी और दो मासूम बच्चियों की संदिग्ध मौत से हड़कंप

0
864

रिपोर्ट- नसीम अहमद/आगरा – यूपी में आगरा के थाना शाहगंज के पांडव नगर में एक व्यवसायी की कोठी में पत्नी और दो मासूम बच्चियों के बेहोश मिलने से परिवार में मच गया। अस्पताल ले जाने पर तीनों को मृत घोषित कर दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी, एसपी सिटी और सीओ समेत तमाम फोर्स मौके पर पहुंच गये और जाँच शुरू कर दी l

अभी पुलिस को मौत का कारण पता नहीं चला है। फिलहाल पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मामले में एसएसपी अमित पाठक पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की वजह पता चलने की बात कह रहे हैं। घटना के बाद से परिवार का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।थाना शाहगंज क्षेत्र के पांडव नगर कालोनी निवासी रोहित धूमर का गारमेंट्स का बिजनेस है। जानकारी के मुताबिक, रोहित घर मे माता-पिता, पत्नी ऋतु और दो मासूम संचिता (6 वर्ष) और कायरा (3 वर्ष) के साथ रहते हैं। रविवार की शाम को उनकी पत्नी ने जब कई बार फोन करने पर फोन नहीं उठाया और जब रोहित घर पहुंचा तो दरवाजा अंदर से बन्द मिला l दरवाजा खटखटाया पर कोई बाहर नहीं आया। रोहित ने अनहोनी की आशंका से पड़ोसियों को आवाज दी। पड़ोसियों के साथ दरवाजा तोड़ कर अंदर प्रवेश किया। पूरे घर में जब कोई नहीं दिखा तो उन्होंने बाथरूम खोलकर देखा। बाथरूम खोलते ही उनके होश उड़ गए। अंदर उनकी पत्नी और दो मासूम बेटियां बेहोशी की अवस्था मे पड़ी थी। पड़ोसियों की मदद से रोहित ने तीनों को कार में डालकर अस्पताल पहुंचाया ,परन्तु डाक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया l

एसएसपी अमित पाठक और एसपी सिटी प्रशांत वर्मा ने बारीकी से जांच की और फोरेंसिक टीम से घटनास्थल का गहन निरीक्षण करवाया। कुछ हाथ न लगने पर पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। एसएसपी के अनुसार मौत की वजह पोस्टमॉर्टम के बाद ही पता चलेगी। पुलिस हत्या और आत्महत्या की गुत्थी में उलझी हुई है।घटना के दौरान पड़ोस के सीसीटीवी में सात बजे के आसपास नौकरानी के आने और आधे घण्टे बाद जाने की पुष्टि हो रही और शेष किसी भी व्यक्ति के आने का कोई प्रमाण नहीं मिला है। परिजनों के मुताबिक मृतका का आने वाली 27 को जन्मदिन था और बीते शनिवार को बेटी कायरा का जन्मदिन मनाया गया था। घटना के बाद से पूरी कालोनी में मातम पसरा है l