नैनीताल – ये ताकत दिखाने के लिए की गई वारदात है : फोरेंसिक एक्सपर्ट

0
126

रिपोर्ट – कान्ता पाल/ नैनीताल – नैनीताल के भीमताल घूमने पहुंची फोरेंसिक एक्सपर्ट गगनदीप कौर ने लखनऊ के चर्चित विवेक तिवारी एनकाउंटर पर बोलते हुए कहा कि ये ताकत दिखाने के लिए की गई वारदात है । पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के पर जब हमने फोरेंसिक एक्सपर्ट गगनदीप कौर से बात की तो उन्होंने सीधे ही कह दिया कि गोली अपनी शक्ति दिखाने के लिए सामने अथवा नजदीक से मारी गई है । उन्होंने कहा कि इसमें ऐसा लगता है कि विवेक रुके नहीं होंगे जिसके चलते पुलिस वालों को ये लगा होगा कि हमारी बात नहीं मानी जा रही है । ये आपसी विश्वास की कमी और ताकत का बोलबाला है, जो दुखद है । यहां गाड़ी तेज नहीं भाग रही थी, और ना ही कोई खतरा था गोली गाड़ी के टायर में भी मारी जा सकती थी ।

उन्होंने ये भी कहा कि ये घटना एक आईना है पुलिस और आम आदमियों के बीच पनप रहे रिश्तों का, जिसे सुधारना बेहद ही जरूरी है । उन्होंने कहा कि पुलिस जब हमें रोकती है तो ऐसा लगता है कि वो हमसे कुछ मांग रही है या कुछ कह रही है लेकिन ये बिल्कुल नहीं लगता कि पुलिस वाले को भी कोई जरूरत हो सकती है या वो हमें कुछ जरूरी बात बता रहा हो यानी मदद कर रहा हो । अब ऐसे में जरूरी है कि पुलिस अपनी छवि सुधारे और स्कूलों में बच्चों को पुलिस की अच्छी बातें बताकर उनकी छवि ऐसी करनी चाहिए कि पुलिस हमारी मदद के लिए है और हमें उनसे डरना नहीं चाहिए, बल्कि धन्यवाद कहना चाहिए । उन्होंने ये भी कहा कि अगर विवेक तिवारी में भी ये विश्वास बना होता तो वो पुलिस के रोकने पर रुक जाते और ये घटना टल गई होती ।