हनीप्रीत को जेल में मिल रहा है स्पेशल ट्रीटमेंट

0
477

अंबाला – अंबाला सेंट्रल जेल में बंद डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत को अंदर स्पेशल ट्रीटमेंट मिल रहा है। हनीप्रीत के परिवार को कार से सेंट्रल जेल के मुख्य द्वार से सीधे जेल परिसर में दाखिल होने दिया गया। इस दौरान परिजनों को निर्धारित समय से काफी अधिक समय तक हनीप्रीत से मिलने दिया गया। परिजनों को वीआइपी ट्रीटमेंट देने में अधिकारी इतने व्यस्त रहे कि जमानतियों को समय पर रिहा करना ही भूल गए।  गुरुवार  शाम 4.15 बजे पर एक कार ( नंबर एचआर 26 एटी 0024) में हनीप्रीत के भाई साहिल तनेजा, भाभी सोनाली, जीजा संचित बजाज व बहन निशू बजाज सेंट्रल जेल आए। करीब पौने दो घंटे की मुलाकात के बाद परिजन शाम छह बजे वापस रवाना हुए। इससे पहले गुरुग्राम नंबर की गाड़ी उन्हें जेल के मुख्य प्रवेश द्वार से अंदर परिसर तक छोड़कर बाहर आ गई।

कार करीब छह बजे दोबारा उन्हें लेने के लिए भीतर चली गई। इस दौरान जेल के मेन गेट पर मौजूद जेलकर्मी सहित किसी भी अधिकारी ने न तो गाड़ी रोकी और न ही कोई पूछताछ की। इनके पास चार बैग भी थे। दरअसल 28 अगस्त से राम रहीम रोहतक जेल में 20 साल की सजा काट रहा है तो 13 अक्टूबर से हनीप्रीत अपनी एक साथी सुखदीप कौर के साथ अंबाला की सेंट्रल जेल में बंद है।