मार्बल, ग्रेनाइट पर जीएसटी कम करने को लेकर व्यवसाइयों में खुशी की लहर

0
188

किशोर सिंह / अजमेर – किशनगढ़ मार्बल एसोसिएशन व अन्य मार्बल और ग्रेनाइट व्यवसायियों को केंद्र सरकार ने आज एक बड़ी राहत देते हुए मार्बल पर ग्रेनाइट पर जीएसटी को 28% से कराते हुए 18% कर दिया जिसके बाद देशभर के अलावा मार्बल नगरी माने जाने वाला किशनगढ़ के छोटे से लेकर बड़े सभी व्यवसाइयों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी किशनगढ़ मार्बल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश आप ने केंद्र सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया l

वहीं दूसरी ओर अजमेर के वरिष्ठ कांग्रेस नेता विजय नागौरा का कहना है गुजरात में चुनावी माहौल को लेकर के हो रही हलचल से बीजेपी कुछ घबरा गई है और राजस्थान में अपनी साख और कुर्सी बचाने के लिए यह कदम उठाया गया जनता अपना मानस बना चुकी है कि उसे किसे वोट देना है आम जनता यह समझ चुकी है से बीजेपी की कथनी में बहुत अंतर है राजस्थान में उप चुनाव की घोषणा होने के बाद सीएम वसुंधरा राजे का बार-बार अजमेर आना कहीं ना कहीं बीजेपी की घबराहट को दिखाता है उद्यमी वर्ग को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए राज्य सरकार के कहने पर केंद्र सरकार मार्बल व ग्रेनाइट जीएसटी 28% से घटाकर 18% कर दी है मगर आम जनता के साथ उद्यमी वर्ग भी इसे एक चुनावी दाव ही समझ रहा है l

नागौर ने बताया कि कांग्रेस अपने पिछले तजुर्बे से काफी को सीखी है कांग्रेस का जितना बुरा होना था वह हो चुका है. अब इसमें सिर्फ सुधार ही होगा अजमेर की जनता इस उपचुनाव में भले ही कांग्रेस को वोट करें या ना करें मगर इतना तो है कि वह बीजेपी को वोट तो नहीं करेगी l