मुजफ्फरनगर – प्रेमी ने भागने से किया इनकार, लड़की ने खुद को लगाई आग

0
160

मुजफ्फरनगर – उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक प्रेम प्रसंग में प्रेमी युवक का लड़की के साथ घर से भागने के लिए मना करने पर 15 साल की युवती ने आत्मदाह कर लिया l  पुलिस ने इसकी जानकारी दी, थाना प्रभारी बीपी यादव ने बताया कि यह घटना सोमवार की है l लड़की के प्रेमी (20) पर आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है l

थाना प्रभारी ने बताया कि लड़की अपने प्रेमी के साथ भागना चाहती थी क्योंकि दोनों के घरवाले उनके बीच के रिश्तों को स्वीकार नही कर रहे थे l अधिकारी ने बताया कि लड़की अपने प्रेमी पर भागने का दबाव डाल रही थी, लेकिन उसने मना कर दिया l उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है l