नन्दलाल /शाहजहाँपुर – फिल्मी हीरों से अलग हटकर आज हम आपकों असल जिन्दगी के हीरों से रूबरू करायेंगे जिसका नाम तो सलमान है लेकिन उसके काम असली हीरों से अलग हट कर है। शाहजहांपुर में रहने वाला सलमान नाम का शख्श गायों की ऐसी सेवा तो करता ही है साथ शहीदों की प्रतिमाओं की सफाई में अपना पूरा दिन बिताताहै। यहां हर कोई सलमान के इन कामों का फैन है।
गायों की सेवा कर रहे हैं इस शख्श का नाम सलमान है। आप इनके नाम पर जायें क्योंकि इनके काम इन्हे अपने नाम से जुदा रखते है। सलमान न सिर्फ सड़कों पर घायल गायों की सेवा ही करते है बल्कि शहर में मौजूद शहीदों की प्रतिमाओं की रोजाना सफाई भी करते हैं। सलमान सड़कों पर घूम रही घायल गायों को तलाशते हैं और फिर उनका खुद इलाज करते है। सलमान अक्सर आपकों सड़कों पर या फिर प्रतिमाओं के पास साफ़ सफाई करते नजर आ जायेगें। सलमान ना सिर्फ शाहजहांपुर में ही बल्कि राजधानी लखनऊ और देश की राजधानी दिल्ली में कई दिनों तक प्रतिमाओं की सफाई को लेकर लोगों को जागरूक कर चुके है।
उनका कहना है कि जिन्दगी में कुछ ऐसा अलग करना चाहिए जो लोगों को प्रेरणा दे। सलमान का कहना है कि लोगों को स्वच्छता मिशन से जुड़ना चाहिए ताकि प्रधानमन्त्री का स्वच्छता का मिशन साकार हो सके।
सलमान के कामों को लेकर शहर के तमाम लोग उनके कामों की सराहना करते है। लोगों की माने तो आज बेजुबान जानवरों के लिए सलमान किसी मसीहा से कम नही है। लोगों को चाहिए कि वो सलमान से प्रेरणा ले और आगे आकर राष्ट्रहित में काम करें।
इसमें कोई दो राय नही कि सलमान की शहीदों की प्रतिमाओं के प्रति लगाव और गायों से उनका प्रेम उन्हे आम लोगों से अलग करता है। ऐसे में जरूरी है कि लोग सलमान जैसे लोगो से स्वच्छता की प्रेरणा ले। ताकि पीएम का भारत स्वच्छता के मिशन का सपना पूरा हो सके। असल में सलमान यहां के रियल हीरो हैं।