पुलिस ने पकड़ी अवैध तमंचा फैक्ट्री

0
217

नन्दलाल /शाहजहांपुर – यूपी की शाहजहांपुर पुलिस ने तमन्चा और कारतूस बनाने वाली अवैध फैक्ट्री का बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने मौके से भारी तादात में बने और अधबने तमन्चे, और शस्त्र बनाने वाले उपकरण भी बरामद किये है। पुलिस ने तमन्चा तैयार करने वाले दो कारीगर को भी गिरफतार किया है। बताया जा रहा है कि ये तमन्चा फैक्ट्री चुनाव में तमन्चों की मांग को लेकर जंगलों में चलाई जा रही थी। खास बात ये है कि ये कारीगर कारतूस को रिफिल करने में भी माहिर है। फिल्हाल पुलिस इसे एक बड़ी सफलता मान रही है। दरअसल सिंधौली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बिझाड़ा हुसैनपुर में अवैध तमन्चा फैक्ट्री चल रही है जहां बड़ी तादात में तमन्चे और खाली कारतूसों की रिफिलिंग की जा रही है। इसी सूचना पर पुलिस ने घेराबन्दी करके पुलिस ने छापेमारी की। पुलिस को मौके से ही लगभग एक दर्जन बने और कई अधबने तमन्चे, दो देशी बन्दूके और तमन्चा तैयार करने वाले उपकरण बरामद किये। पूछातछ में जो खुलासा हुआ वो बेहद चैकाने वाला थे। कारीगर की माने तो पिछले पांच सालों में उसने सैंकड़ों तमन्चे बनाकर बेंचे है। ये कारीगर खासतौर पर अपराधियों से मिले तमन्चे के आर्डर पर तमन्चे तैयार करते थे और अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर थे। चूंकि चुनाव का वक्त नजदीक है जिसके चलते तमन्चों की डिमाण्ड तेज हो जाती है। बताया जा रहा है कि तैयार किये गये
तमन्चों को 1500 से 3 हजार तक में बेेंचा जाता था। आशंका व्यक्त की जा रही है कि इन तमन्चों को चुनाव में गड़बड़ी के लिए इस्तेमाल किया जा सकता था। लेकिन समय रहते कारीगर पुलिस के हत्थे चढ़ गये। आपकों बता दे कि चुनाव आचार संिहता लागू होने के बाद से पुलिस छापेमारी की कार्यवाही में लगी है। फिल्हाल इसे पुलिस एक बड़ी कामयाबी मान रही है। और खुलासा करने वाली टीम को पुरस्कृतक किया जा रहा है। फिल्हाल पुलिस इस नेटवर्क से जुड़े दूसरे लोगों की तलाश में जुट गई है।