नन्दलाल/ शाहजहांपुर – यूपी में बदमाशों के साथ पुलिस मुठभेड़ का दौर लगातार जारी है । इसी के चलते यूपी के शाहजहांपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच में मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली लगी है जबकि बदमाशों की फायरिंग में एक सिपाही को भी गोली लगी है । सुमित कुमार शुक्ला, सीओ सिटी ने बताया कि घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है । पकड़े गए बदमाश पर अलग-अलग थानों में डेढ़ दर्जन से ज्यादा आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं । दरअसल कोतवाली पुलिस को काशीराम कॉलोनी के पीछे नहर के पास बदमाशों के होने की सूचना मिली थी ।सूचना के बाद पुलिस ने घेराबंदी करके बदमाशों को घेर लिया खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जिसमें संजीव नाम के सिपाही को गोली लग गई और वह घायल हो गया। इसके बाद पुलिस की जवाबी फायरिंग में आशीष गुप्ता नाम के एक बदमाश को गोली लग गई। मुठभेड़ और फायरिंग के दौरान एक बदमाश मौके से भागने में कामयाब रहा । आनन फानन में घायल बदमाश को पकड़कर जिला अस्पताल लाया गया। पुलिस की मानें तो पकड़े गए बदमाश आशीष गुप्ता पर लूट वाहन चोरी हत्या के प्रयास और गैंगस्टर सहित लगभग डेढ़ दर्जन मुकदमे अलग-अलग स्थानों में दर्ज है । पकड़ा गया बदमाश एक शातिर अपराधी है । फिलहाल पुलिस मौके से फरार हुए दूसरे बदमाश की तलाश में जुट गई है।