अजमेर की सड़को पर हाई प्रोफ़ाइल बसंती तांगे वाली

0
832

किशोर सिंह/ अजमेर – हिंदी बॉलीवुड सिनेमा की शोले फिल्म में महत्वपूर्ण किरदार को अदा करने वाली बसंती शायद आपको याद होगी, आज हम अजमेर में ऐसी ही एक बसंती से आपको मिलवाने जा रहे हैं जो की रहने वाली तो नैनीताल की है लेकिन पिछले 4 दिनों से यह बसंती अजमेर में जींस और टीशर्ट पहनकर तांगा चलाकर अपना और अपने घोड़े का गुजारा करने में लगी है l

1975 में हिंदी सिनेमा जगत में सबसे बड़ी और सबसे कामियाब हिंदी फिल्म शोले और उस शोले  फिल्म की सबसे महत्वपूर्ण किरदार बसंती ,जो अपनी मौसी के लिए तांगा चलाया करती थी ऐसी ही एक बसंती पिछले 4 दिनों से अजमेर की सड़कों पर तांगा चलाती हुई नजर आ रहींहै यह बसंती नैनीताल की रहने वाली है और घोड़ों के प्रति शोक ओर बेपनाह जुनून ओर प्रेम इस बसंती  को नैनीताल से अजमेर लेकर आ गया, जींस और टी-शर्ट पहनी इस बसंती का कहना है की राजस्थानी मारवाड़ी घोड़े काफी महत्वपूर्ण और उन्नत किस्म के होते हैं यही वजह है कि आज यह अजमेर में आकर तांगा चला रही l

दरअसल नैनीताल की रहने वाली यह है 25  साल की कृपा नेयाल , कृपा अपने बारे में जानकारी देती बताती है बचपन से उनकी मां को घोड़ो  से बहुत प्रेम था और वह एक अच्छी घुड़सवार  थी और कृपा को भी अपनी मां की घोड़े ओर घुड़सवारी का प्रेम इसको विरासत में मिला है और माँ के घोड़े से मोहब्बत के कारण कृपा खुद आजतक घोड़े से असीम प्रेम और जुनून की हद तक प्यार करती है l

पिछले 7 साल पहले मां की मौत के बाद नैनीताल के कमिश्नर की यह बेटी और उसके भाई के अत्याचारों से परेशान होकर कृपा का यह शोक इनके पिता और भाई को अखरने लगा   यही वजह रही की मां की मौत के बाद कृपा ने घोड़ों पर प्रेम और उनसे स्नेह ओर जुनून के चलते अपने परिवार को दूर कर दिया ओर कृपा पिछले 2 सालों से अपने पिता और भाई को दूर रहकर घोड़ों की सेवा करने में जुटी है ! कृपा ने अपने पुलिस कमिश्नर पर भी यौन शोषण का आरोप लगाया है और इस कारण मेरी पुलिस के द्धारा भी किसी तरह की सुनवाई नहीं की जा रही थी l

नैनीताल की ये बसंती कृपा पिछले 4 दिन पहले कृपा ने अजमेर आकर  30 हजार  में एक घोड़ा गाड़ी को खरीदा तब से लेकर आज तक कृपा अजमेर की सड़कों पर घोड़ा चलाते हुए घोड़े का और खुद का पेट भरने में लगी है हालांकि ऐसा नहीं है कृपा कोई आर्थिक रुप से कमजोर हो ,कृपा ने नैनीताल में हॉर्स मैनेजमेंट कोर्स में डिप्लोमा किया हुआ है यही वजह है कि घोड़ों के प्रति उनका शौक एक जुनून बन चुका है जिसके चलते आती है घोड़ों की नस्लों को बचाने के लिए इस तरह का काम कर रही है हाई प्रोफाइल यह बसंती अजमेर की सड़कों पर जींस और टी-शर्ट पहन कर आजकल बजरंगढ़ से लेकर दिल्ली गेट और दिल्ली गेट से लेकर रेलवे स्टेशन पर सरपट सड़कों पर तांगा दौड़ाती हुई हुई नजर आती है l