मुंबई: देश के प्रमुख शेयर बाजार सोमवार को महाराष्ट्र दिवस के मौके पर बंद हैं. शेयर बाजार नियमित कारोबार के लिए मंगलवार यानी दो मई को खुलेंगे.
ससे पहले शुक्रवार को शेयर बाजारों में नियमित कारोबार हुआ था. सेंसेक्स शुक्रवार को 111.34 अंक गिरकर 29,918.40 पर बंद हुआ था. इसने दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 30,067.64 के ऊपरी और 29,848.21 के निचले स्तर को छुआ था.
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुक्रवार सुबह 34.86 अंकों की बढ़त के साथ 30,064.60 पर खुला था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी शुक्रवार को 38.10 अंकों या 0.41 फीसदी की गिरावट के साथ 9,304.05 पर बंद हुआ था. सुबह यह 1.20 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 9,340.95 पर खुला था. दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 9,342.65 के ऊपरी और 9,282.25 के निचले स्तर को छुआ था.