VIP’गीरी’ के गए दिन, बिना लाल बत्ती की गाड़ियों से दफ्तर पहुंचे मंत्री, अफसर

0
136

 गाड़ियों से लाल बत्ती हटाने का आदेश आज से लागू हो गया. सरकार के मंत्रियों और अधिकारियों पर इसका असर भी दिखाई दिया. सोमवार को दिल्ली में गृह मंत्रालय और वित्त मंत्रालय के बाहर जो गाड़ियां नजर आईं उन पर लाल बत्तियां नहीं थीं.
 

 मोदी कैबिनेट ने 1 मई से वीआईपी कल्चर खत्म करने के लिए लाल बत्ती पर पाबंदी लगाने का फैसला किया था. हालांकि ये फैसला केंद्र सरकार कई दिन पहले ले चुकी है, लेकिन सोमवार से यह फैसला लागू होना था.

आज तक’ की टीम ने सोमवार को लाल बत्ती का रिएलिटी चेक किया. गृह मंत्रालय और वित्त मंत्रालय के बाहर जब ‘आज तक’ की टीम पहुंची तो पाया कि वहां मौजूद गाड़ियों पर लाल बत्ती नहीं लगी थी. इनमें मंत्रियों और अधिकारियों की गाड़ियां शामिल थीं, लेकिन किसी पर भी लाल बत्ती लगी नजर नहीं आई. यानी सरकार के फैसले के बाद सोमवार को मंत्री और अधिकारी बिना लाल बत्ती की गाड़ी से दफ्तर पहुंचे.

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ‘मन की बात’ कार्यक्रम में भी लाल बत्ती का जिक्र किया. पीएम ने कहा था कि लाल बत्ती सिर्फ गाड़ी से नहीं, दिमाग से भी खत्म होनी चाहिए. पीएम ने कहा था कि अब वीआईपी का नहीं, ईपीआई(EPI) यानी आम आदमी का कल्चर रहेगा.