सोनीपत – कुंडली पलवल एक्सप्रेसवे (KGP expressway) पर उद‌्घाटन के 15 दिन बाद सामान चोरी

0
510

रिपोर्ट – सुरेंद्र /सोनीपत – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 मई को जिस कुंडली-गाजियाबाद-पलवल एक्सप्रेस वे यानि केजीपी का उद‌्घाटन किया था, दो सप्ताह के अंदर ही लोगों ने इस देश के सबसे आधुनिक बने  एक्सप्रेस वे का सामान चोरी करना शुरू कर दिया है l  केजीपी से चोरों द्वारा करीब एक करोड़ रुपए से भी ज्यादा का सामान चोरी कर लिया गया है। चोरों ने मनोरंजन के लिए बनाई इंडिया गेट की आकृति तक को भी तोड़ डाला है। सोचिए ऐसी हरकतें देखकर किस देशवासी का सिर शर्म से नीचा नहीं हुआ होगा ,  एनएचएआई के प्रोजेक्ट निदेशक आशीष जैन ने कहा कि चोर यहां से एक करोड़ का सामान चोरी कर ले गए हैं। हालाँकि अभी पूरा बनने से पहले भी यहाँ चोरी हो चुकी है काफी सामान को दुबारा लगाया गया था l  जैन ने बताया कि चोरों ने केजीपी से करीब 25 लाख की सोलर प्लेट्स, 20 लाख की अंडर पास व हाइवे पर लगाई गई लाइटें, फव्वारों की पीतल की नोजल व 25 लाख के करीब की लोहे की ग्रिल को चोरी कर लिया। डीजी सेट, मोनो लाइट भी चोरी हो गई।  राहगीरों के मनोरंजन के लिए जगह- जगह सांस्कृतिक धरोहरों की आकृति जैसे इंडिया गेट को भी तोड़ दिया गया।
 
समाज सेवी संजीव लखनपाल का इस विषय पर कहना है कि लोगों को समझना चाहिए कि ये सार्वजनिक सम्पति है इसका रखरखाव करना हमारी जिम्मेदारी है सरकार ने सड़क बनाकर हमें दी है उसके रखरखाव के प्रति हमारी भी पूरी जिम्मेदारी है l हम कुछ सुविधाएँ न मिलने पर विरोध करते हैं जब मिल जाएं तो ऐसा हाल तो शायद ही किसी देश में होगा l सरकार को सीसीटीवी के माध्यम से उन्हें पकड़ने की कोशिश करनी चाहिए ताकि दुबारा कोई ऐसी जुर्रत न करे l हालाँकि एन एच ए आई के एक अधिकारी ने बताया कि ये चोरी उत्तर प्रदेश के साथ लगते क्षेत्र में हुई है l 
 
135 किलोमीटर लंबे  बने इस केजीपी की अभी विधिवत रूप से  शुरूआत भी नहीं हुई थी  कि इस हाइवे से सोलर पैनल, लाइटें , बैटरी भी चोरी हो गई  l  हाइवे को आकर्षक और सुंदर बनाने के लिए जगह-जगह पर फव्वारे लगाए गये थे लेकिन लोग उनकी चीज़ों को भी चोर उखाड़कर ले गये l  आसपास के गांवों के लोगों के लिए बनाए गये अंडरपास से भी लाइट गायब हो चुकी हैं l   निर्माण कार्य में लगाए गये कई जेनरेटर सेट और जानवरों को रोकने के लिए लगाई गई करीब 70 लाख रूपये की कीमत की 130 टन लोहे की फेनसिंग को भी चोर चोरी करके ले गये l इस चोरी के बारे में कुंडली से गुजर रहे एक ग्रामीण राम शरण ने बताया कि ये चोरी करके लोगों ने सरकार का नहीं बल्कि अपना ही नुकसान किया है ,ये नीच हरकत करने वाले आसपास लगते क्षेत्र  के ही कोई लोग हो सकते हैं पुलिस को इनके खिलाफ सख्ती से केस दर्ज करने चाहिए और बाकायदा सूचना देने वाले के लिए इनाम घोषित करे ताकि चोर पकड़े जाएं क्योंकि इतना बड़ा सामान चुराने वाले ज्यादा दूर नहीं गए होंगे l