सोनीपत – सोनीपत से मंत्र लेकर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान आगे बढ़ाएगा तमिलनाडू

0
371
रिपोर्ट – सुरेन्द्र / सोनीपत – सोनीपत जिला में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की सफलता का मंत्र लेने के लिए तमिलनाडू के अधिकारियों की एक टीम इन दिनों जिला में है। यह अधिकारी यहां प्रत्येक स्थान पर जाकर और विभागों के साथ तालमेल कर देखेंगे कि यहां अभियान की सफलता के लिए क्या कदम उठाए गए हैं? मंगलवार देर सांय तमिलनाडू के अधिकारियों ने उपायुक्त विनय सिंह और महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों के साथ मीटिंग भी की।
इस दौरान उपायुक्त विनय सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान एक सामाजिक अभियान है। इसके तहत हम सभी का उद्देश्य जागरूकता के जरिए लोगों को बेटी पैदा करने के लिए जागरूक करना है। उपायुक्त ने कहा कि सोनीपत जिला को जो सफलता मिली है वह टीम वर्क के साथ किए गए कार्य का ही परिणाम है। यहां शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास सहित सभी विभागों ने कार्य किया है और लोगों को जागरूक किया है।
उपायुक्त ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा गर्भ में ही लिंग जांच करने वालों और बेटियों का कोख में कत्ल करने वालों के खिलाफ बेहतरीन अभियान चलाया गया। सोनीपत जिला ही ऐसा है जहां पूरे देश में सबसे ज्यादा अंतरराज्जीय रेड की गई हैं। उन्होंने कहा कि हमें लोगों की मानसिकता को बदलना है और उन्हें बताना है कि किस ढंग से बेटियों की हत्या करने से भविष्य में बहुओं का संकट खड़ा हो जाएगा।
इस दौरान उपायुक्त ने महिला एवं बाल विकास विभाग तमिलनाडू से पहुंची उपनिदेशक एम नंदिता, उपनिदेशक आर अनुभव, जिला समाज कल्याण अधिकारी सी मीना ने विभिन्न विषयों को लेकर अपने प्रश्न भी रखे और उपायुक्त और महिला एवं बाल विकास विभाग की अधिकारियों ने उनके जवाब भी दिए। इसके बाद बुधवार को तमिलनाडू की सभी अधिकारियों ने हसनपुर गांव में बनाई गई आधुनिक आंगनवाड़ी नंदघर का दौरा भी किया। इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्यक्रम अधिकारी नीना खत्री, डिप्टी सिविल सर्जन डा. आदर्श शर्मा, शिक्षा विभाग से रामफल धनखड़, सीडीपीओ प्रवीण कुमारी, सीडीपीओ गन्नौर गीता, सीडीपीओ सोनीपत ग्रामीण, अधीक्षक राज सिंह, राधेश्याम सहित भी मौजूद थे।