अजमेर – आर्टिस्ट अलका ने बनायी गोबर निर्मित गणेश प्रतिमा

0
197

किशोर सिंह/ अजमेर – पर्यवारण का ख़याल रखते हुए आर्टिस्ट अलका ने बनायी गोबर से निर्मित ईको फ्रैंडली गणेश की प्रतिमा , आनासागर तलहटी के समीप बने जेटी ग्राउंड में इस प्रतिमा को रखा गया है l  ख़ास बात यह है की आर्टिस्ट अलका ने इस प्रतिमा को राजस्थानी कला से उकेरा है जो की साफ़ तौर पर देखी जा सकती है गोबर और मिट्ठी से यह निर्मित प्रतिमा करीब साढ़े तीन फ़ीट की है l  दर्शन के लिए आने वाले गणेश भक्तो को यह प्रतिमा काफी आकर्षित करती हुई नजर आ रही है l  वरिष्ठ आर्टिस्ट लोक कला संस्थान से जुडी हुई है और काफी पेंटिंग्स इनके द्वारा  बनायी गयी है जो काफी अदभुत व सुन्दर है जिनमे काफी बारीकी से काम किया हुआ है l