अजमेर – जिले के सभी सरकारी डॉक्टर रहेंगे कल हड़ताल पर

0
164

किशोर सिंह  / अजमेर – प्रदेश में इन दिनों भाजपा सरकार से हर सरकारी कर्मचारी और अधिकारी नाराज नजर आ रहा है आज चाय में मंत्रालयिक कर्मचारियों डाककर्मी हो या पंचायती राज से जुड़े कर्मचारी हैं अब ऐसे में प्रदेश के डॉक्टर भी भाजपा सरकार की रीति-नीति से नाराज हो चुके हैं नाराज भी इस कदर हुए कि आज अजमेर में जो नजारा देखने को मिला वह काफी हैरान करने वाला था क्योंकि कल तक जिन डॉक्टरों को भगवान का रूप माना जाता था आज वही डॉक्टर हाथों में झाड़ू लेकर अपनी क्लीनिक और डिस्पेंसरियों की साफ सफाई करते हुए नजर आए यह डॉक्टर का सरकार के खिलाफ वह गुस्सा था जिसको गांधीवादी तरीके से आज अजमेर के डॉक्टर ने जाहिर किया l

पिछली 26 तारीख से प्रदेश में सभी डॉक्टर ने 2 घंटे काम का बहिष्कार कर अपनी विभिन्न मांगों की तरफ सरकार का ध्यान आकर्षित करने की भरपूर कोशिश करें जिसका खामियाजा कहीं ना कहीं आम मरीजों को भुगतना पड़ा l

सरकारी चिकित्सकों का आरोप है कि सरकारी अस्पतालों में प्रतिदिन जिस तरह से डॉक्टर के साथ मारपीट की घटनाएं बढ़ती जा रही है साथ ही ग्रामीण और शहरी सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों को दो दो पारियों में ड्यूटी करने के लिए बाध्य किया जा रहा है इसके अलावा केंद्र के समान वेतनमान को भी आजतक लागू नहीं किया गया है और वही सबसे बड़ी मांग है वह यह कि 5 जुलाई के समझौते के अनुसार DSPपी की विसंगतियों को दूर भी सरकार ने आज तक नहीं किया गया है इसके साथ अंनय कई 33 मांगे ऐसी है जिसके चलते सरकारी डॉक्टर सरकार से नाराज चल रहे हैं l

लेकिन सरकार के द्वारा डॉक्टर की मांगों को शांतिपूर्ण तरीके से 2 घंटे के काम के बहिष्कार के बावजूद भी नहीं माना तो आज सभी डॉक्टर ने अपने हाथों में झाडू थाम कर विरोध का नया रास्ता इस अपनाते  हुए सरकारी अस्पताल और डिस्पेंसरी की सफाई करना शुरु कर दिया l

यही नहीं डॉक्टर ने चेतावनी दी है कि कल यानी 30 अगस्त के दिन प्रदेश के समस्त सरकारी डॉक्टर हड़ताल करने जा रहे हैं क्योंकि सरकार ने उनकी मांगों की तरफ ध्यान नहीं दिया है जिसके चलते मजबूरन डॉक्टर को भी एक दिन की हड़ताल पर उतरना पड़ रहा है l