किशोर सिंह/ अजमेर – बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन एक दिवसीय दौरे पर अजमेर पहंचे जहाँ सबसे पहले उन्होंने ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर हाजरी दी इसके बाद कुंदन नगर में चल रहे अब्बासी समाज के परिचय सम्मलेन में हुसैन भाग लेने पहुंचे l
अब्बासी परिचय सम्मलेन में हुसैन ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार ने इंटरव्यू को खत्म कर दिया है जिससे किसी तरह का भेदभाव ना हो अब कापियों पर नाम की जगह रोल नंबर अंकित होते है इसलिए मुस्लिम बच्चों को परीक्षा देनी चाहिए l मुस्लिम भाइयों को रिजर्वेशन मिलना चाहिये लेकिन सविधान यह कहता है कि धर्म के आधार पर किसी को आरक्षण नहीं दिया जाएगा l
ममता बनर्जी पर हुसैन ने कहा, जो मुल्क से मोहब्बत करते हैं ममता उन्हें रोकती है और राष्ट्र विरोधी ताकतों पर उनका रुख नरम रहता है l वह कभी अमित शाह का कार्यक्रम रोकती है तो कभी महासंघ संचालक का तो वो विवेकानंद का भाषण नहीं सुनेगी तो क्या अब नारदा -शारदा भ्रष्टाचारियो का भाषण सुनेगी ! विवेकानद जी को ममता बनर्जी से सर्टिफिकेट दे यह जरुरी नहीं है जो भी भ्रष्टाचारी है उनके खिलाफ कार्यवाही होगी फिर चाहे वह किसी भी पार्टी या धर्म का हो l