किशोर सिंह / अजमेर – जिला आबकारी पुलिस ने बीती देर रात मुखबिर की ईतला पर गेगल टोल नाके पर नाकाबंदी के दौरान अवैध के साथ युवक व ट्क को जब्त किया है और यह अवैध शराब आर्मी के सामान के पीछे छीपा कर ले जा रही थी और चालक के पास जो बिल्टी मिली है उसमें अंबाला से सामान भरकर नासिक जाना बताया जा रहा है। पकडी गई उक्त शराब की कीमत करीब 45 लाख रूपये बताई जा रही है।
जिला आबकारी अधिकारी एन एल राठी ने बताया कि बीती देर रात मुखबिर द्वारा ईतला मिली थी एक अवैध शराब से भरकर अजमेर की ओर जा रहा है और उसका नम्बर आंध्रप्रदेष का है। उक्त सूचना पर आबकारी पुलिस ने तुरंत गेगल टोल नाके पर नाकाबंदी करके सूचना के अनुसार रात को एक ट्क आता हुआ दिखाई दिया, जिसे रूकवाया गया तो उसने आर्मी को सामान भरा हुआ बताया, जिसकी बिल्टी भी बनी हुई थी, जिस चैक किया तो बिल्टी में अंबाला से सामान भरकर नासिक जाना बताया जा रहा था। ट्क को चैक किया तो उसमे फ्रीज व अन्य सामान रखा हुआ था और उसके पीछे अवैध अं्रगेजी शराब के करीब 850 से अधिक शराब के कार्टन भर हुये थे, जिन्हे जब्त करके जांच की जा रही है। यह शराब हरियाणा मार्का की बताई जा रही है। पुलिस ने जब्त की गई की कीमत करीब 45 लाख रूपये आंकी जा रही है।