अजमेर – अपनी मांगो के चलते बैंककर्मियों ने की दो दिन की हडताल

0
156
किशोर सिंह /  अजमेर – प्रदेश के बैंक कर्मचारियों  ने वेतन वर्दी समेत अन्य मांगो को लेकर बुधवार से दो दिन के लिये हडताल पर चले गये है, जिसके कारण बैंको का कारोबार पूरी तरह ठप हो चुका है। हडताल से शहर समेत जिले में संचालित होने वाली बैंक में करीब 1 अरब का कारोबार प्रभावित हुआ है।
बैंक एसोसिएशन के महेश कुमार ने बताया कि 2012 से अभी तक हमारे वेतन में कोई वर्दी नही हुई है। सरकार ने दो प्रतिषत वेतन में बढोतरी करके बैेक कर्मचारियो का मखौल उडा रही है जो बैंक कर्मचारियों  को कतई बर्दाश्त नही है। महेश  कुमार ने कहा कि आज सरकारी हमारे से सभी सरकारी येाजना व सामाजिक कार्य करवाया जा रहा है तो हमारे साथ अन्याय क्यो हो रहा है। बैंक कर्मचारियों  ने बताया कि सरकार बडे-बडे उद्योगपतियोें  को बडे-बडे लोन दे देती है और फिर उनके द्वारा चुकाया नही जाता है तो बडे उद्योगपतियों  के लोन माफ करके बैंक को घाटे में पहुंचाया जा रहा है, फिर यही सरकार कहती है कि बैंक जगत में मंदी का दौर चल रहा है। अगर सरकार बडे उद्योगपतियों  को लोन दिलाकर फिर माफ करने के बाद तो बैंक घाटे में जायेगा मुनाफा कहां से होगा।