किशोर सिंह / अजमेर – 19 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीन संदेशों को लेकर जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से गुजरात की महिला बाइकर्स क्वीन आज ख्वाजा नगरी अजमेर पहुंची अजमेर पहुंची इन 45 सदस्य महिला बाइकर्स की क्वीन को देखकर सड़कों पर देखने वालों का मजमा लग गया l
अजमेर की सड़कों पर एक के बाद एक फर्राटे से दौड़ती इन बाइक्स को जरा गौर से देखिए यह बाइक चलाने वाले राइडर्स कोई पुरुष नहीं है बल्कि यह है गुजरात की 45 सदस्य महिला बाइकर्स क्वीन रैल है जिसने 19 जुलाई को भारत के भ्रमण पर मोटरसाइकिल के जरिए अपनी भारत भ्रमण की यात्रा की शुरुआत की थी ,इस गैंग का उद्देश्य है जिस तरह से देश के प्रधानमंत्री ने देश में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ,महिला सशक्तिकरण पर स्वच्छ भारत मिशन का आगाज किया था इसी संदेश को लेकर यह महिला बाइकर्स क्वीन पूरे भारत का भ्रमण करती हुई आज अजमेर पहुंची ,तकरीबन 10000 किलोमीटर की अब तक की यात्रा तय कर चुकी यह टीम 15 राज्यों से होती हुई अपनी इस यात्रा को लेह लद्दाख के खुरदुगला में जा कर समाप्त करेंगे ,और वहां पर तिरंगा फेरा कर देश को महिला सशक्तिकरण और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सहित स्वच्छ भारत अभियान का एक अच्छा संदेश देगी, इस बाइकर्स क्वीन में सभी महिला राइडर्स है जोकि गुजरात की रहने वाली हैं l
हालांकि इन की यात्रा के बीच कई जगह इनको अनेकों समस्याओं का सामना भी करना पड़ा लेकिन उसके बावजूद पुरुषों के मुकाबले महिलाएं भी कहीं कम नहीं है यह बात भी आम जन तक पहुंचे इस नारे को भी सशक्त करते हुए हर कठिनाइयों हर बाधाओं का सामना करती हुई यह महिला बाइकर्स बस अपने जुनून और अवसरों के दम पर आगे बढ़ती हुई जा रही हैं अजमेर पहुंची l
आज इस टीम ने ख्वाजा गरीब नवाज की बारगाह में हाजिरी देकर अपनी बाकी बची भारत भ्रमण की इस यात्रा को सफल बनाने की दुआ की l