किशोर सिंह /अजमेर – महात्मा ज्योतिबा फुले की पत्नी सावित्री बाई फुले की जयंती पर शहर में बुधवार को कई कार्यक्रम आयोजित हुए। माली समाज, ज्योतिबा फुले संगठनों व तथा राजनीतिक दलों तथा सामाजिक संगठनों ने आज सावित्री बाई फुले को याद किया ।
महात्मा ज्योतिबा सर्किल पर समाजसेवी सावित्री बाई को नमन किया । सर्किल पर शिक्षा राजयमंत्री वासुदेव देवनानी, मेयर धर्मेन्द्र गहलोत, कांग्रेस प्रदेश सचिव महेन्द्र सिंह रलावता, पूर्व सांसद रासासिंह रावत, पूर्व मंत्री नसीम अख्तर इंसाफ, पूर्व मेयर कमल बाकोलिया , महिला कांग्रेस अध्यक्ष सबाखान, महासचिव अभिलाषा विशनेई, अरुणा कच्छावा, रागिनी चतुर्वेदी, कुलदीप कपूर व महेश चौहान आदि ने नमन किया ! वक्ताओं ने कहा कि सावित्री बाई फुले ने समाज उत्थान व मानव सेवा के लिए अहम योगदान दिया !, जिन्हें भुलाया नहीं जा सकता है। सभी को उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए और मानव व समाज सेवा के लिए आगेे आना चाहिए। जयंती के अवसर ज्योतिबा फुले महिला संगठनों की ओर से समाज सेवा के कार्यक्रम प्रतियोगिता सहित कई कार्यक्रम आयोजित त किए गए।