अजमेर में बही साम्प्रदायिक सद्भावना की गंगा , मुस्लिमो ने परोसा खाना श्रद्धालुओ को

0
451

किशोर सिंह/ अजमेर – भारत शुरू से ही ‘सर्वधर्म समभाव’ और ‘सर्वजन हिताय’ की भावना में विश्वास रखता आया है। देशभर में रुणीजा में भरे जाने वाले बाबा रामदेव के मेले की धूम मची हुई है देश के कोने – कोने से श्रद्धालु बाबा के दरबार में पहुँच रहे है चारो और आस्था का सैलाब उमड़ रहा है I रुणीजा जाने वाले जातरुओं के लिए जगह -जगह भंडारे के आयोजन किये गए है जिससे बाबा के दर पहुँचने वाला श्रद्धालु भूखा न जाय इसकी पूर्ण व्यवस्था की जा रही है  I

ख्वाजा गरीब के शहर अजमेर शरू से साम्प्रदायिक सौहार्द की नगरी रही है एकता की मिसाल कायम करना वाला यह शहर जिसमे जगह – जगह भंडारो का आयोजन किया जा रहा है लेकिन एक भंडारे में हमें कुछ अलग ही नजर आया जो दर्शा रहा था गंगा जमुनी तहजीब को और यह नजारा था पुष्कर रोड पर आयोजन किये जा रहे कुंदन वैष्णव के भंडारे का जहाँ मुस्लिम समुदाय के लोग बाबा रामदेव के दरबार में जाने वाले यात्रियों को खाना खिलाते हुए नजर आये और यह कोई पहला मौका नहीं है जब ऐसा हुआ है हर  साल भरे जाने वाले बाबा रामदेव के भंडारे में मुस्लिम इसी प्रकार मिल जल कर सेवायें देते है ! भंडारे का आयोजन के सयोजनकर्ता कुंदन वैष्णव ने जानकारी देते हुए बताया की इस भंडारे का आयोजन पिछले 5 से 6 वर्षो से किया जा रहा है और सभी धर्म के लोग अपनी यहाँ सेवाएं देते है चाहे वह किसी भी धर्म से हो ! हर बार इसी प्रकार मिल जल कर कार्य किया जाता है और श्रद्धालु की सेवा की जाती है I

मुस्लिम समुदाय से जुड़े रमजान खान ने कहा की बाबा के यहाँ जा रहे श्रद्धालु की सेवा करने में हमें सुकून मिलता है हम सब एक है और हमारी इच्छा रहती है की भंडारे में हम सेवाएं देते रहे ! कुछ ऐसी ताकते है जो हमें आपस में लड़वाना चाहती है लेकिन हमें भाईचारे और प्रेम के साथ मिल बाट कर रहना है  I

ऐसा माहौल वाकई तारीफे काबिल है मिल बाट कर काम करने की परम्परा से इस भंडारे में काम में सहयोग रहता है काफी सुकून और चैन मिलता है सेवा करके हर बार हमारे द्वारा व्यवस्था संभाली जाती है I