जयपुर – एयर होस्टेस ने आत्महत्या की

0
149

किशोर सिंह/ जयपुर – जयपुर में शुक्रवार को एक एयरहोस्टेस ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। मकानमालिक ने पुलिस को इस बारे में सूचना दी। पुलिस के अनुसार जवाहर नगर थाना अंतर्गत जवाहर सर्किल में इंडो-थाई एयरलाइंस की एयरहोस्टेस सिक्किम की पवित्रा (22) ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
सुबह कमरे का दरवाजा बंद होने पर खिड़की से झांकने पर पता चला कि युवती पुखे से फांसी के फंदे पर झूल रही है। मकान मालिक ने पुलिस को फोन किया। थोड़ी ही देर में पुलिस वहां पहुंच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने एफएसएल टीम को मौके पर बुलवाया और मृतका के परिजनों को सूचित किया l पुलिस मामले की जाँच कर रही है l