अजमेर- लैब टेक्नीशियन कर्मचारी संघ की हड़ताल का तीसरा दिन

0
183

किशोर सिंह / अजमेर – अखिल राजस्थान लेबोरेटरी टेक्नीशियन कर्मचारी संघ वह समन्वय समिति के बैनर तले कर्मचारियों कर्मचारियों द्वारा लगातार 3 दिन से हड़ताल पर है मरीज परेशान हो रहे हैं  लेकिन सरकार को होश नही उसी श्रंखला में आज कर्मचारियों ने  2 घंटे का कार्य बहिष्कार कर नारेबाजी की l लैब के  कर्मचारियों ने राज्य सरकार को चेताया और वेतन विसंगतियों को दूर करने की मांग उठाई है कर्मचारियों का कहना है कि केंद्र में ग्रेड पे 4200 रूपय का भुगतान किया जाता है जबकि हमें 2800 रूपये  का ही भुगतान किया जा रहा है जो कि अनुचित है  इसके चलते हमें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है l नलिनी सैमसंग,  लैब टेक्नीशियन प्रदेश लैब टेक्नीशियन की आवाहन पर हम हड़ताल पर हैं और आज कुछ समय का कार्यो का बहिष्कार भी किया गया है l  ईश्वर चंद शर्मा , लैब टेक्नीशियन ने बताया हमारे कर्मचारियों ने 1500 यूनिट रक्तदान कर ब्लड बैंक में डोनेशन के रूप में दिया है और सरकार को चेताया कि हमारा वेतन बढ़ाया जाए उसके बाद भी राज्य सरकार के कान पर जूं तक रेंगती हुई नजर नही आ रही है l