किशोर सिंह/ अजमेर – यहाँ के हरिभाऊ उपाध्याय नगर में स्थित वृद्ध आश्रम में आज कई दानदाताओं के द्वारा वृद्धा आश्रम में रहने वाले बुजुर्गों के लिए खाद्य सामग्री और इमरजेंसी लाइटों का सहयोग देकर उनकी मदद की थी l
अपने ही परिवार के द्वारा ठुकराए गए असहाय और बेसहारा वृद्धों के लिए अजमेर के हरि भाऊ उपाध्याय नगर जय अंबे सेवा समिति की तरफ से एक वृद्ध आश्रम का संचालन किया जा रहा है उस वृद्धाश्रम में रहने वाले वृद्ध जनों के लिए आज अनेक भमशाओ की तरफ से 100 किलो खाद्य सामग्री का सहयोग देकर मानवता का परिचय दिया l
ठीक इसी तरह दरगाह के खादिम फखर काजमी, मुन्नवर चिश्ती और रागीर काजमी की तरफ से 5 एमरजेंसी लाइट भी वृद्ध आश्रम में रहने वाले वृद्ध जनों के लिए दी गई इस अवसर पर ख़ादिम फखर काजमी ने बताया कि रमजान के समय जिस पर रोजा इफ्तारी का समय था इस वृद्ध आश्रम अचानक लाइट चली गई जिसके चलते वृद्ध जनों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था यही वजह थी कि रमजान के पाक मौके पर इनकी तरफ से 5 एमरजेंसी लाइट देने की घोषणा की गई थी जिसके बाद आज उन्होंने यहां पर पांच इमरजेंसी लाइट इस वृद्ध आश्रम के लिए सहयोग स्वरूप दी है l