किशोर सिंह /अजमेर -आज पूरा देश स्वाधीनता दिवस मना रहा है और अजमेर में भी आज स्वाधीनता दिवस के मोके पर पटेल स्टेडियम में जिला प्रशाशन ने मुख्य समारोह आयोजित किया गया है इस जिला स्तरीय मुख्य समारोह में मुख्य अथिथि के रूप में शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी ने विधिवत रूप से ध्वजा रोहन किया और परेड की सलामी भी ली स्वाधीनता दिवस के मोके पर ध्वजा रोहन के बाद पटेल स्टेडियम में जिले की विभिन्न सुरक्षा बलों.. एनसीसी… नेवी…और स्काउट गाइड की टुकडियो ने मार्च पास्ट भी किया इसके अलावा सीआरपीऍफ़ के बैंड और स्कूली बैंड ने देश भक्ति से ओत प्रोत मधुर धुनों को बजाकर पुरे माहोल को देश भक्ति के रंग से रंग दिया l