रिपोर्ट – नसीम अहमद /आगरा – आगरा में प्राथमिक विद्यालय में बच्चों के स्कूल के कमरों में झाड़ू लगाने का वीडियो वायरल हो रहा है l वीडियो में छोटे बच्चे साफ सफाई करते नजर आ रहे हैं l स्कूली बच्चों के हाथों में किताबों की जगह झाड़ू नज़र आ रही है l ये सब अछेनरा के गाँव भवन पुरा के प्राथमिक विद्यालय का मामला है l