रिपोर्ट – नसीम अहमद /आगरा – बे पनाह मोहब्बत की अनमोल निशानी ताजमहल का दीदार करने के लिए भारतीयों और विदेशियों को और जेब ढीली करनी पड़ेगी l 10 दिसंबर से नई व्यवस्था लागू होने जा रही है। इस नई व्यवस्था के बाद अब 50 रुपये की जगह ताजमहल का पूरा दीदार करने के लिए आपको 250 रुपये चुकाने पड़ेंगे। एएसआई द्वारा ताजमहल पर भीड़ प्रबंधन के लिए ये नई टिकट व्यवस्था लागू की जा रही है।
ताजमहल पर 10 दिसंबर से टिकट महंगा होने जा रहा है। अभी तक देसी पर्यटक 50 रुपये और विदेशी मेहमान 1100 रुपये में पूरे ताजमहल का दीदार कर लेते थे, लेकिन अब देसी पर्यटकों को 250 रुपये और विदेशी मेहमानों को 1300 रुपये देने होंगे। 200 रुपये का ये शुल्क शाहजहां और मुमताज की कब्रों वाले मुख्य गुंबद तक जाने के लिए लगाया गया है।
नीरी की सिफारिश पर ताजमहल में भीड़ प्रबंधन के लिए एएसआई (भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण) ने एस्टेप टिकटिंग व्यवस्था लागू की है। मौजूदा 50 रुपये का टिकट चमेली फर्श से ऊपर वाले मार्बल प्लेटफॉर्म तक ही उपयोग किया जा सकेगा। पर्यटक सीढ़ियों से प्लेटफॉर्म पर जाकर यमुना किनारा की ओर भी घूम सकेंगे, लेकिन अंदर प्रवेश नहीं कर पाएंगे। गुंबद के अंदर जाने के लिए गेट पर ही कैनोपी लगाई जाएगी, जहां अतिरिक्त टिकट की जांच होगी।