आगरा – ताजमहल का पूजा अर्चना का वीडियो वायरल

0
388
रिपोर्ट – नसीम अहमद / आगरा –  मोहब्बत की अनमोल निशानी ताज महल विवादों में घिरता जा रहा है l  अब इस इमारत पर आगे रखकर राजनीति हो रही है l आगरा में ताज महल के अंदर तीन महिलाओं का पूजा-अर्चना करते हुए वीडियो वायरल हो रहे है वीडियो में महिलाएं गंगा जल से ताजमहल में शुद्धिकरण की बात कहती हुई नजर आ रही है l साथ ही उन्होंने ताजमहल परिसर में धूप बत्ती जला कर पूजा-अर्चना भी की है महिलाओं का यह वीडियो सोशल साइट्स पर वायरल होने के बाद प्रशासनिक अमले में हड़कंप मचा हुआ है l
ताज महल या तेजो महल का विवाद लगातार गहराता जा रहा है l इस विवाद में एक और नई कड़ी जुड़ गई है पहले तो कई राजनीतिक पार्टियां ताज महल में पूजा-अर्चना कर चुकी हैं और नमाज को लेकर भी विवाद जारी है लेकिन अब सोशल साइट्स पर तीन ऐसी महिलाओं का वीडियो वायरल हो रहे हैं ,जो ताज महल में गंगाजल चढ़ाकर उसके शुद्धिकरण की बात कर रही हैं साथ ही ताजमहल परिसर में धूप बत्ती जला कर पूजा-अर्चना करती हुई वीडियो में दिखाई दे रही है l ये महिलाएं बजरंग दल की महिला शाखा की जिला अध्यक्ष मीना दिवाकर के नेतृत्व में पूजा अर्चना करती देखी जा रही है l आपको बता दें कि ताजमहल परिसर में ज्वलनशील पदार्थ ले जाना सख्त मना है उसके बाद भी महिलाएं धूपबत्ती और माचिस लेकर ताजमहल में प्रवेश करती है और ताजमहल की सुरक्षा में लगी सी आई एस एफ व अन्य सुरक्षा एजेंसियां इन्हें रोकने में नाकाम साबित होती है, क्योंकि महिलाएं ताज महल में पूजा-अर्चना के उद्देश्य से जाती हैं और वहां समूह बनाकर पूजा अर्चना करती हैं l आप वीडियो में देख सकते हैं कि  बजरंग दल की महिला शाखा की जिला अध्यक्ष मीना दिवाकर अपने घर से गंगाजल बोतल में भरकर  ताज महल में अपनी दो अन्य महिला साथियों के साथ प्रवेश करतीं है और ताज महल में गंगाजल अर्पित कर उसके शुद्धिकरण की बात कह रहीं  है l इन महिलाओं ने ताज महल में पूजा अर्चना के साथ मंत्रों का जाप भी किया है और अब यह वीडियो सोशल साइट पर वायरल हो रहे हैं वीडियो वायरल होने के बाद ताज महल में लगी सुरक्षा एजेंसियों पर सवालिया निशान खड़े हो रहे है कि आखिर ज्वलनशील पदार्थ कैसे ताज महल के अंदर तक पहुंच गया गनीमत रही कि यह महिलाएं केवल पूजा अर्चना करके वहां से वापस आ गई कही ये महिलाएं ज्वलनशील पदार्थ से किसी और घटना को अंजाम देती तो पर्यटन नगरी ताज महल ही नहीं बल्कि पूरे देश की छवि दुनिया भर में खराब हो सकती थी अब देखने वाली बात होगी के प्रशासनिक अमला इस पूरे मामले पर क्या रुख इख्तियार करता है l