आगरा – ताजमहल में हिंदू जागरण मंच द्वारा शिव पूजा करने का वीडियो वायरल

0
267

नसीम अहमद / आगरा – ताजमहल में शिव पूजा करने का वीडियो वायरल हो रहा है…वीडियो में पूजा करने वाला व्यक्ति गौरव ठाकुर हिंदू जागरण मंच का आगरा से जिला मंत्री है….महाशिवरात्रि के दिन ताजमहल में अंदर घुसकर पूजा अर्चना की गई थी…ताजमहल में अन्दर शिवलिंग ले जाकर फूल और गंगाजल भी चढ़ाया गया था…मुख्य गुंबद के सामने बनी जलहरी में गंगाजल और फूल पत्ती भी चढ़ाये गये थे…गौरव ठाकुर ने दावा किया है कि ताज की सुरक्षा में तैनात जवानों को चकमा दे उसने पूजा की थी…एएसआई अधिकारियों ने वीडियो की जांच के आदेश दिये है…सीआईएसएफ से इस मामले में जानकारी जुटाई जा रही है…ताजमहल के अन्दर फूल और अन्य सामान अंदर कैसे पहुंचा था…।

डाॅ.भुवन विक्रम, अधीक्षक पुरातत्वविद् ने बताया कि आपके द्वारा पता चला है यह सोचने का विषय है और इसके ऊपर जांच की जाएगी सीआईएसएफ से इसके बारे में पूछा जाएगा हम सीआईएसएफ से पूछेंगे यह सामान कैसे गया स्कैन क्यों नहीं हुआ l

गौरव ठाकुर, जिला मंत्री हिन्दुजागरण मंच आगरा ने बताया , महाशिवरात्रि के दिन हम वहां गए ताजमहल जिसे हम तेजो महालय मानते हैं l  हमने वहां शिवजी की पूजा की गंगाजल से रोली कलावा पान का पत्ता विधि विधान से पूजा की और जो वहां पानी के फुव्वारे चलते हैं हमने उसको भी भगवा कर दिया आने वाले समय तक हम करते रहेंगे हमारी आस्था है पाॅकेट में रख कर ले गये थे वो चैक नही कर पाये वो उनका फाॅल्ट है