आगरा – पुलिस ने ताजमहल के पास होटल की छत से ड्रोन उड़ाने को लेकर मालिक और मैनेजर के खिलाफ केस दर्ज किया

0
461
रिपोर्ट – नसीम अहमद / आगरा – आगरा में गश्त कर रही पुलिस ने ताजमहल के पास ड्रोन उड़ता देखा तो हड़कंप मच गया l  इजराइल का पर्यटक ताजमहल के प्रतिबंधित क्षेत्र में होटल की छत से ड्रोन उड़ा रहा था l पुलिस ने ड्रोन को अपने कब्जे में ले लिया है और पर्यटक से पूछताछ की जा रही है l होटल मालिक और मैनेजर के खिलाफ पुलिस ने धारा 188 में मुकदमा दर्ज कर लिया है l मामला थाना ताजगंज के कुत्ता पार्क स्थित साईं होटल का है l इजराइली पर्यटक ने जानकारी न होने की बात पुलिस को बताई है l पुलिस ने पूछताछ के बाद ड्रोन की फुटेज डिलीट कर पर्यटक को छोड़ दिया है l  सीओ सदर उदय राज का कहना है कि होटल संचालकों की गलती के कारण ऐसी घटना हो जाती है l  कई बार कार्यवाही भी हुई है पर होटल संचालक फिर भी ऐसी लापरवाही करते हैं l  पर्यटकों द्वारा अनजाने में ऐसा हुआ था l पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया है और ताजमहल के फुटेज डिलीट करवा दिए गए हैं ।
उदय राज सिंह सीओ सदर आगरा के मुताबिक ,ड्रोन उड़ने की सूचना मिली थी थाना ताजगंज पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची थी होटल सांई की छत से ड्रोन उड़ाया गया था ड्रोन को कब्जे में ले लिया है होटल के मैनेजर और मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है पर्यटक इजराइल के रहने वाले थे जो ताजमहल देखने आये थे ।
कृष्णकांत-होटल मैनेजर ने बताया कि इजराइल का पर्यटक था उसने उड़ाया है ड्रोन पूरे होटल में ड्रोन न उड़ाने के नोटिस लगे है किसी ने पुलिस में शिकायत कर दी तो पुलिस यहां ले आई है पूछताछ के लिये हमें और पर्यटक को छोड़ दिया है ।
सईय्यद मुनब्बर अली,अध्यक्ष राष्ट्रीय स्मारक सुरक्षा समिति आगरा ने बताया ,ड्रोन इस तरह से उड़ना बहुत गलत है कुछ लोग अपने घरों और होटलों की छत से ड्रोन उड़वाते है यह गलत है पहले भी कई बार ड्रोन उड़े है ।