आगरा – फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप द्वारा बनाई गई फिल्म “मनमर्जियां ” का सिख समुदाय ने किया विरोध

0
270
रिपोर्ट – नसीम अहमद / आगरा – फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप द्वारा फिल्म निर्मित मनमर्जियां में दर्शाए गए विभिन्न दृश्यों से सिख समुदाय के धार्मिक भावनाओं व सांस्कृतिक को ठेस पहुंचाने व फिल्म को समस्त उत्तर प्रदेश और आगरा जनपद के सिनेमाघरों में प्रदर्शित ना कराए जाने हेतु आज सिख समाज ने आगरा जिला अधिकारी को ज्ञापन दिया इस फ़िल्म को लेकर सिख समाज मे काफी रोष है सिख समाज की भावनाओं को काफी ठेस पहुंची है इस फ़िल्म को लेकर दक्षिण विधानसभा के विधायक योगेंद्र उपाध्याय की पत्नी प्रीति उपाध्याय का कहना कि ये जो फ़िल्म बनाई है मनमर्जियां इस का मतलब ये तो नहीं कि अनुराग कश्यप अपनी मनमर्जी चलायेंगे इस फ़िल्म में जो भी सीन् दिखाया है उसमें पगड़ी की परम्परा और मर्यादा को नहीं रखा गया है, उनकी निगाहों में गुरुद्वारे की मर्यादा को ठेस पहुंचाई है अनुराग कश्यप को फ़िल्म बनाने से पहले सब कुछ स्टडी करना चाहिये था अनुराग कश्यप सिखों से पंगा न ले आप सिखों को समझ सकते नहीं है। सवालाख से एक लड़ाऊं ये भी हम उनको याद दिला देंगे। मनमर्जियां फ़िल्म को लेकर एडवोकेट बलविंदर सिंह सूरी ने कहा कि अगर इस फ़िल्म को फौरन बन्द न किया गया तो हम सर्वोच्च न्यायालय में इसके खिलाफ पी.आई.एल दाखिल करेंगे l