आगरा – विजन डॉक्युमेंट को लेकर जनप्रतिनिधियों की राय जानी जाये – अरिदमन सिंह

0
292
रिपोर्ट – नसीम अहमद /आगरा – आगरा पूर्व मंत्री राजा महेंद्र अरिदमन ने विजन डॉक्यूमेंट ड्रॉप में जनप्रतिनिधियों की राय लेने की बात मंडलायुक्त आगरा अनिल कुमार से कहीं है पूर्व मंत्री राजा महेंद्र अरिदमन सिंह के साथ भाजपा महानगर अध्यक्ष विजय शिवहरे विधायक जगन प्रसाद गर्ग विधायक जी एस धर्मेश विधायक महेश गोयल विधायक रानी पक्षालिका सिंह विधायक हेमलता दिवाकर कुशवाह मंडलायुक्त से प्रतिनिधिमंडल मिला जिला प्रशासन मंडलायुक्त की ओर से ताजमहल को लेकर तैयार किए जा रहे विजन डॉक्यूमेंट ड्राफ्ट में जनप्रतिनिधियों की राय ना लेने की बात कही और कहा डॉक्यूमेंट की खामियों का खामियाजा आगरा की जनता को भुगतना पड़ेगा जनप्रतिनिधियों की जनता के प्रति जवाबदेही अधिक होती है ,इसलिए विजन डॉक्यूमेंट के ड्राफ्ट में जनप्रतिनिधियों के सुझाव भी लिए जाएं, इसके साथ ही प्रतिनिधिमंडल ने मांग की है कि विजन डॉक्यूमेंट बनाने से पहले आगरा में होने वाले पोलूशन का सही सर्वे किया जाए क्योंकि पोलूशन से ताजमहल ही नहीं यहां की जनता को भी काफी खतरा है पूर्व मंत्री राजा महेंद्र अरिदमन सिंह ने कहा कि सबसे ज्यादा जरूरत विजन डॉक्यूमेंट ड्राफ्टके लिए आगरा के पोलूशन का सर्वे करना है क्योंकि यहां पर सल्फर डाइऑक्साइड कार्बन  डाइऑक्साइड मोनाडाइऑक्साइड सहित अन्य हानिकारक गैस ही पोलूशन की वजह हैं मंडलायुक्त को चाहिए था कि सुप्रीम कोर्ट में पेश होने वाले विजन डॉक्यूमेंट ड्राफ्ट के प्रदर्शन के दौरान जिले के सभी विधायक दोनों सांसद और अन्य जिम्मेदार  जनप्रतिनिधियों को भी बुलाना चाहिए था l  विजन डॉक्यूमेंट ड्राफ्ट की एक एक प्रति भी सभी विधायक सांसद और जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों को भेजनी चाहिए थी, जिससे जनप्रतिनिधि भी उधोगपतियो की तरह ही अपनी राय विजन डॉक्यूमेंट ड्राफ्ट मैं दे सके l
विधायक जगन प्रसाद गर्ग बाह विधायक जी एस धर्मेश ने कहा कि विजन डॉक्यूमेंट ड्राफ्ट मैं जिन चार श्रेणियों में उद्योगों को वर्गीकृत किया गया है उसमें भी संशोधन किया जाए क्योंकि अगर यह ड्राफ्ट स्थाई हो गया तो आगरा का विकास रुक जाएगा विधायक महेश गोयल विधायक हेमलता दिवाकर  ने कहा कि आगरा में यहां की जनता और ताजमहल के लिए सबसे बड़ा खतरा हानिकारक गैसों का उत्सर्जन है इन हानिकारक गैसों से लोगों को असाध्य रोग हो रहे हैं और ताजमहल पीला हो रहा है विधायक रानी पक्षालिका सिंह ने कहा कि विजन डॉक्यूमेंट जिन श्रेणियों में उद्योगों को-वर्कर किया गया है यहां पर होटल नहीं बन पाएंगे ना अस्पताल और नए प्रोजेक्ट भी आगरा में नहीं लगाया जा सकेंगे महानगर अध्यक्ष विजय शिवहरे ने कहा कि आगरा प्रशासन और मंडलायुक्त ने ताजमहल को लेकर तैयार किए गए विजन डॉक्यूमेंट ड्राफ्ट की राय नहीं ली गई है l अधिकारी तो बदल जाएंगे लेकिन आगरा की जनता का प्रतिनिधित्व करने वाले जनप्रतिनिधि को नहीं पता होगा तो जनता की लड़ाई कौन लड़ेगा प्रतिनिधिमंडल मैं मुख्य रूप से पूर्व मंत्री राजा महेंद्र अरिदमन सिंह महानगर अध्यक्ष विजय शिवहरे विधायक रानी पक्षालिका सिंह विधायक जगन प्रसाद गर्ग विधायक जी एस धर्मेश विधायक महेश गोयल विधायक हेमलता दिवाकर कुशवाहा आदि उपस्थित थे l