रिपोर्ट – नसीम अहमद/आगरा – 70 देशों के राष्ट्र प्रमुखों और मुख्य न्यायाधीशों ने बुधवार को ताज परिसर का दीदार किया। दिल्ली में गुरुवार को होने वाले विश्व के मुख्य न्यायाधीशों के 19 वें अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए भारत आए 70 देशों के 370 प्रतिनिधियों में से 190 बुधवार को आगरा आए। यहां उन्होंने करीब एक घंटे तक ताज महल का दीदार किया और उसकी खूब प्रशंसा की ।
ताज महल का दीदार करने के लिए क्रोशिया के पूर्व राष्ट्रपति स्टेपान मैसिक मॉरीशस की पूर्व राष्ट्रपति सुश्री अमिनाह गरीब फकीम, त्रिनिदाद और टोबेगो के पांचवे राष्ट्रपति न्यायमूर्ति एंथनी एक्विनास कामोना, तुबालु के गवर्नर जनरल आयकोबा टी इटालेली, लेसोथो के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. पकालीथ के साथ तीन देशों की संसद के अध्यक्षगण एवं मंत्री, थाईलैंड की राजकुमारी डॉ. नाम लुआंग राजाद्रसरी जयंकुरा और ग्रेट ब्रिटेन संसद की सदस्य सुश्री हेलेना एन केनेडी एवं विश्व के 70 देशों के करीब 300 से भी अधिक मुख्य न्यायाधीश, न्यायाधीश, कानूनविद और शांति प्रचारक शामिल थे। अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के सचिव ऋषि खन्ना के अनुसार ताज महल के भ्रमण के बाद दोपहर का भोजन कर कर प्रतिनिधि दल दिल्ली के लिए रवाना हो गया ।