इंद्री / करनाल – गांव शेखपुरा के पास किनारा टूटने से कई गांव के किसानों की सैकड़ों एकड़ फसल तबाह , राहत कार्य जारी

0
593
इंद्री / करनाल – गांव शेखपुरा के पास किनारा टूटने से कई गांव के किसानों की सैकड़ों एकड़ फसल तबाह हो गई है। नहर टूटने से गांव हिनौरी में  कुछ घरों में पानी घुस जाने से लोगों को भारी नुकसान हुआ है। नहर का टूटा किनारा भरने का काम तेजी से चल रहा है जिला भर का प्रशासनिक अमला राहत का काम तेजी से करने के लिए मौके पर पहुंच गया है और प्रशासन द्वारा राहत के लिए रात को ही दादूपुर से पानी बंद करवा दिया गया था।
पश्चिमी यमुना नहर का इंद्री के गांव शेखपुरा के पास किनारा टूटने से कहीं गांव के किसानों की सैकड़ों एकड़ फसल तबाह हो गई है। नहर टूटने से गांव हिनौरी में कुछ घरों में पानी घुस जाने से लोगों को भारी नुकसान हुआ है। नहर का टूटा किनारा भरने का काम तेजी से चल रहा है जिला भर का प्रशासनिक अमला राहत का काम तेज करने के लिए मौके पर खड़े हैं । नहर टूटने से किसानों का अन्य लोगों को हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए राजनीतिक दलों के लोग भी मौके पर पहुंच रहे हैं. लोगों की दिखते सुनने के बाद पीड़ित किसानों व आम लोगों को मुआवजा देने की मांग की जा रही है. नहर टूटने को लेकर भी आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है नहर  टूटने के पीछे अधिकारियों की गलत नीति को जिम्मेदार बताया हालांकि अधिकारी लोगों के आरोपों को नकार रहे हैं लेकिन नहर के किनारों को पक्का करने के काम में बरती गई लापरवाही विभाग की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े कर रही है। गांव शेखपुरा के पास पश्चिमी यमुना नहर के किनारे में आई दरार देखते ही देखते करीब 200 फीट तक हो गई और नहर का पानी लोगों को खेतों से होता हुआ शेखपुरा व हिनौरी गांव के रिहायशी इलाकों में घुस गया नहर के किनारा टूटने से वृक्ष वह मिट्टी भी पानी के साथ वह कर लोगों के खेतों में पहुंच गई समाचार लिखे जाने तक नहर से पानी खेतों में चल रहा था और किनारे को भरने  का काम चल रहा था बड़ी संख्या में मजदूर जे सी भी  मशीन और डंपर आदि को इस कार्य में लगाया हुआ था यमुना नहर के पानी को ताजेवाला हेड से बंद करा दिया गया। लेकिन इसके बावजूद भी नदी में कुछ मात्रा में पानी अभी चल रहा है जो टूटे नहर के किनारे के रास्ते से लोगों के खेतों में जा रहा है l
नहर विभाग के कार्यकारी अभियंता मनीष शर्मा ने कहा  कि रात शेखपुरा गांव के पास है नहर अचानक टूट गई है नहर को ताजेवाला हेड से बंद करा दिया गया और टूटे हुए किनारे की मरम्मत का कार्य चल रहा है रात भर इस कार्य में प्रशासनिक अमला लगा रहा उन्होंने बताया कि नहर के पानी से हुए नुकसान का आकलन कर प्रशासन सारी रिपोर्ट सरकार को भेज देगा उन्होंने लोगों द्वारा नहर में किनारे निर्माण के नाम पर डाले गए पत्थर वह मिट्टी से नहर के ओवरफ्लो होकर टूटने के आरोपों को नकार दिया उन्होंने यह भी कहा कि नहर की टूटने का काम अचानक हुआ जबकि विभाग के अधिकारी नहर की देखभाल में मुस्तैदी से लगे हुए थे उधर इंद्री के विधायक एवं राज्यमंत्री करण देव काम्बोज  ने नहर टूटने से वह नुकसान का जायजा लेने के लिए मौके का मुआयना किया और पानी के नुकसान से प्रभावित लोगों का हाल चाल जाना उन्होंने अधिकारियों को ग्रामीणों को राहत पहुंचाने के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए l
पिछली रात शेखपुरा खादर में पश्चमी यमुना का बांध के टूट जाने से क्षेत्र के ग्रामीणों ने रात भर जाग कर और सहमे हुए गुजारी।जिन किसानों की फसलों में अब भी पानी चल रहा वह ग्रामीण अब भी सदमे में है।ग्रामीणों ने बताया कि उनकी फसल पक कर तैयार है इस पर पानी आने आए काफी नुकसान हो गया।कपूर चंद,राम सिंह, ,सुनील पाल, अजमेर,जय सिंह,राजपाल,हेमराज पाल, आदि ग्रामीणों ने बताया कि सबसे ज्यादा नुकसान जहाँ से पटरी टूटी है वंहा पर 15,20 एकड़ फसल में रेत और मिट्टी से नष्ट हो गयी है जिससे चारे की भी समस्या हो गयी है।
दर्पण कम्बोज ,तहसीलदार इंद्री ने बताया कि प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है।जैसे भी सूचना आयी तो मोके पर गिरदावरी करवा दी जाएगी।जिसका भी नुकशान हुआ है।अगर किसी को चारे की समस्या है तो उसे हल किया जाएगा।
मनीष शर्मा, एक्सन सिचाई विभाग करनाल ने बताया कि हमारा जेआईं पट्रोलिंग पर था।अचानक से बांध में गुरलू सा बना और पटरी फट गई।आज शाम 5 बजे तक इस बांध को बना दिया जाएगा l